गोड्डा : शनिवार को गोड्डा के पूर्व सांसद सह कांग्रेस के नेता फुरकान अंसारी ने पत्रकर सम्मेलन में कहा कि जिले में मदरसा तथा संस्कृत बोर्ड के अभ्यर्थियों को पोषण सखी नियुक्त नहीं किया जा रहा है. ऐसा कर उनके अधिकार का हनन किया जा रहा है. भाजपा सरकार की सोची समझी साजिश के तहत पोषण सखी बहाली में अल्पसंख्यक समुदाय को अलग रखा जा रहा है. इसको लेकर आज अल्पसंख्यक ने सरकार के विरोध में मोरचा खोल रखा है. अगर मदरसा व संस्कृत के छात्रों को पोषण सखी में नियुक्ति नहीं हुई तो सरकार के खिलाफ उच्च न्यायालय जायेंगे.
Advertisement
गोड्डा में फुरकान अंसारी ने प्रेस वार्ता में कहा
गोड्डा : शनिवार को गोड्डा के पूर्व सांसद सह कांग्रेस के नेता फुरकान अंसारी ने पत्रकर सम्मेलन में कहा कि जिले में मदरसा तथा संस्कृत बोर्ड के अभ्यर्थियों को पोषण सखी नियुक्त नहीं किया जा रहा है. ऐसा कर उनके अधिकार का हनन किया जा रहा है. भाजपा सरकार की सोची समझी साजिश के तहत […]
ताला मरांडी व उनके बेटे का बचा रही है सरकार : पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार दोहरी मापदंड अपना रही है.
मदरसा के छात्रों की…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी व उनके पुत्र मुन्ना मरांडी के खिलाफ थाना में मामला दर्ज है. अदालत में भी संज्ञान लिया गया है. बावजूद पुलिसिया कार्रवाई नहीं दिख रही है. इससे स्पष्ट हो रहा है कि भाजपा सरकार ताला मरांडी को बचा रही है.
बरदाश्त नहीं होगा एसपीटी एक्ट में संशोधन
श्री अंसारी ने कहा कि सरकार ने पिछले दरवाजे से एसपीटी एक्ट में संशोधन को लेकर बिल ला रही है. संताल परगना में गरीबों की जमीन बची है तो कारण एक्ट है. एक्ट में संशोधन के बाद से स्थानीयता का मामला ही नहीं रह जायेगा. इसके साथ छेड़छाड़ सरकार को महंगी पड़ेगी. इस अवसर पर पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, ज्योतिंद्र झा, तापस घोषाल, आलमगीर आलम, घनश्याम यादव, महिला काॅलेज की प्राचार्य किरण चौधरी, फारूख, बुलबुल अंसारी, मो अख्तर हुसैन, मुस्तफा अंसारी आदि थे.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को बचाने का प्रयास
मदरसा व संस्कृत मामले में जायेंगे कोर्ट
कटहलडीहा जाने से रोकना चाह रहा प्रशासन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement