गोड्डा : प्रधान जिला व एवं सत्र न्यायाधीश उमाशंकर प्रसाद सिंह ने चावल सहित ट्रक को लूट मामले के आरोपित चंद्रशेखर शर्मा व मुन्नु शर्मा की नियमित जमानत अरजी खारिज कर दी है. पुलिस अनुसंधान में दोनों का नाम ट्रक लूट कांड में शामिल होने का खुलासा किया था. इनलोगों पर एक हजार बोरा चावल लेकर पश्चिम बंगाल के बोलपुर से गोगरी जमालपुर की ओर जा रहे ट्रक को लूटने का आरोप है.
रामगढ़ के आगे बेलोरो सवार व्यक्तियों द्वारा ट्रक को अगवा कर लिया गया. ट्रक के चालक व खलासी के सिजुआ जंगल में एक पेड़ में बांध दिया गया था. दूसरे दिन ट्रक को जरमुंडी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था. इस मामले को लेकर पोड़ैयाहाट थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.