25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपित को नहीं मिली जमानत

गोड्डा : प्रधान जिला व एवं सत्र न्यायाधीश उमाशंकर प्रसाद सिंह ने चावल सहित ट्रक को लूट मामले के आरोपित चंद्रशेखर शर्मा व मुन्नु शर्मा की नियमित जमानत अरजी खारिज कर दी है. पुलिस अनुसंधान में दोनों का नाम ट्रक लूट कांड में शामिल होने का खुलासा किया था. इनलोगों पर एक हजार बोरा चावल […]

गोड्डा : प्रधान जिला व एवं सत्र न्यायाधीश उमाशंकर प्रसाद सिंह ने चावल सहित ट्रक को लूट मामले के आरोपित चंद्रशेखर शर्मा व मुन्नु शर्मा की नियमित जमानत अरजी खारिज कर दी है. पुलिस अनुसंधान में दोनों का नाम ट्रक लूट कांड में शामिल होने का खुलासा किया था. इनलोगों पर एक हजार बोरा चावल लेकर पश्चिम बंगाल के बोलपुर से गोगरी जमालपुर की ओर जा रहे ट्रक को लूटने का आरोप है.

रामगढ़ के आगे बेलोरो सवार व्यक्तियों द्वारा ट्रक को अगवा कर लिया गया. ट्रक के चालक व खलासी के सिजुआ जंगल में एक पेड़ में बांध दिया गया था. दूसरे दिन ट्रक को जरमुंडी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था. इस मामले को लेकर पोड़ैयाहाट थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

लोक अदालत कल
गोड्डा कोर्ट : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में 30 जुलाई को लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. सिविल कोर्ट परिसर में लोक अदालत के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें सुलह के आधार पर मामलों का निष्पादन किया जायेगा. यह जानकारी प्राधिकार के सचिव संंजीव कुमार वर्मा ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें