किसानों में चिंता . खेतों की सिंचाई के लिए लाखों की लागत से बना था गार्डवाल
Advertisement
त्रिवेणी बीयर का गार्डवाल टूटा
किसानों में चिंता . खेतों की सिंचाई के लिए लाखों की लागत से बना था गार्डवाल करोड़ों की लागत से बनाया गया त्रिवेणी बीयर का गार्डवाल टूट गया है. इस कारण क्षेत्र के किसानों को चिंता सताने लगी है. गार्डवाल से सिंचाई के लिए क्षेत्र के हजारों किसान निर्भर हैं. ऐसे में गार्डवाल का टूटना […]
करोड़ों की लागत से बनाया गया त्रिवेणी बीयर का गार्डवाल टूट गया है. इस कारण क्षेत्र के किसानों को चिंता सताने लगी है. गार्डवाल से सिंचाई के लिए क्षेत्र के हजारों किसान निर्भर हैं. ऐसे में गार्डवाल का टूटना किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है.
पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट के त्रिवेणी बीयर में बना लाखों का गार्डवाल धराशायी हो गया है. शनिवार को गार्डवाल टूट गया. दीवार के नीचे से पानी का रिसाव होने के कारण गार्डवाल गिर गया. वित्तीय वर्ष 2006-07 में इस गार्डवाल का निर्माण कराया गया था. त्रिवेणी बीयर के दक्षिणी छोर में गार्डवाल बनाया गया था. ताकि खेतों तक सिंचाई परियोजना का लाभ दिया जा सके. गार्डवाल लघु सिंचाई प्रमंडल विभाग ने बनाया था. गार्डवाल के रहने से तकरीबन 10 हजार हेक्टेयर तक खेत में पानी पहुंचता था.
खामियाजा भुगतना पड़ेगा क्षेत्र के किसानों को : मालूम हो कि बीयर में गार्डवाल होने से तकरीबन 10 हजार हेक्टेयर तक खेतों में पानी पहुंचता था. यह इस क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान था. लेकिन सही ढंग से काम नहीं होने से गार्डवाल धराशायी हो गया. गार्डवाल के नीचे से लगातार पानी का रिसाव हो रहा था. इस ओर अनदेखी किये जाने से लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गयी.
2006-07 में किया गया था निर्माण
मरम्मत के नाम पर हो चुका है करोड़ों का वारा न्यारा
त्रिवेणी बीयर में गार्डवाल बनाने के नाम पर केवल राजनीतिक उठा-पटक हुई है. करोड़ों की राशि का वारा-न्यारा हुआ है. इसको लेकर जेवीएम व भाजपा के लोग आमने-सामने भी हो चुके हैं. सांसद निशिकांत दुबे भी इस बीयर के मामले में कई बार आमने-सामने हो चुके हैं और हर बार इसमें सिर्फ ठेकेदारी का काम ही होता है.
पोड़ैयाहाट विधायक ने मामले में ली सुधि
जानकारी होने पर पोड़ैयाहाट विधायक की ओर से विधायक प्रतिनिधि अजय शर्मा, देवेंद्र पंडित व सीताराम राय मुख्य रूप से पहुंचे तथा जायजा लिया. साथ में विभाग के प्रतिनिधि मनोज कुमार त्रिपाठी भी पहुंचे थे. टूटी हुई दीवार के जगह पर बोरा में बालू भरे जाने की जुगाड़ कर रहे थे.
मरम्मत की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. वैकल्पिक उपाय किये जा रहे हैं. किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का काम किया जायेगा.
-मनोज कुमार त्रिपाठी, जेइ, लघु सिंचाई विभाग
विभागीय सचिव से वार्ता हुई है. 24 घंटे में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. अगर नहीं हुआ तो जेवीएम अपनी ओर से मरम्मत करायी जायेगी. किसानों की समस्या की अनदेखी नहीं होगी.
-प्रदीप यादव, विधायक पोड़ैयाहाट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement