बोआरीजोर वन क्षेत्र के चितरकोठी गांव की घटना
Advertisement
सांप के काटने से युवक की मौत
बोआरीजोर वन क्षेत्र के चितरकोठी गांव की घटना दुर्भल प्रजाति के सांप निकलने से क्षेत्र में भय का माहौल कहलगांव में युवक ने तोड़ा दम बोआरीजोर : बोआरीजोर वन क्षेत्र के चितरकोठी गांव निवासी सुमित सोरेन (23) की मौत सांप के काटने से हो गयी. घटना बुधवार सुबह सात बजे के आसपास की है. सुमित […]
दुर्भल प्रजाति के सांप निकलने से क्षेत्र में भय का माहौल
कहलगांव में युवक ने तोड़ा दम
बोआरीजोर : बोआरीजोर वन क्षेत्र के चितरकोठी गांव निवासी सुमित सोरेन (23) की मौत सांप के काटने से हो गयी. घटना बुधवार सुबह सात बजे के आसपास की है. सुमित खेत में बुआई का काम कर रहा था. इसी दौरान उसे रसल वाइपर ने काट लिया. इसके बाद उसने कुदाल से मौके पर ही सांप को मार डाला. मरा हुआ सांप को लेकर वह घर पहुंचा और बेहोश हो गया. परिजनों ने आनन फानन में सुमित को महगामा रेफरल अस्पताल में पहुंचाया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद सुमित को भागलपुर रेफर कर दिया. परिजन सुमित को कहलगांव ले गया. वहीं उसकी मौत हो गयी.
10 फीट का था रसल वाइपर
रसल वाइपर करीब 10 फीट का था. इतने खतरनाक सांप को क्षेत्र के लोगों ने इससे पहले कभी नहीं देखा है. एेसे सांप निकलने से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि इस समय खेती का काम है. खेत में विषैला व बड़ा सांप होने की आशंका सता रहा है.
रसल वाइपर इस क्षेत्र में नहीं मिलता
बोआरीजोर वन क्षेत्र के रेंजर रामचंद पासवान ने कहा कि सांप कर प्रजाति रसल वाइपर था. उसे मृतक ने घटना स्थल पर ही मार डाला. बोआरीजोर के जगंल में इस प्रजाति का सांप एक भी नहीं है. इस प्रजाति का सांप ताइवान व चीन में ही पाया जाता है. सांप यहां कैसे आया, यह आश्चर्य की बात है. इधर, ललमटिया थाना प्रभारी हरिनारायण सिंह ने कहा कि थाना में इस तरह का कोई सूचना परिजनों ने नहीं दी है. सांप ने काटा है. कोई जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement