गांव के ही एक दबंग के खिलाफ दर्ज कराया मामला
Advertisement
पुरानी दुश्मनी को लेकर नानी-नाती को जिंदा जलाया, हालत गंभीर
गांव के ही एक दबंग के खिलाफ दर्ज कराया मामला गोड्डा : मुफस्सिल थाना के कुर्मीचक पंचायत स्थित पेलगढ़ी गांव के गोराडीह टोला में पुरानी दुश्मनी में गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने घर में सोयी महिला और उसके नाती को जिंदा जला दिया. घटना सोमवार रात करीब बारह बजे की बतायी जाती है. […]
गोड्डा : मुफस्सिल थाना के कुर्मीचक पंचायत स्थित पेलगढ़ी गांव के गोराडीह टोला में पुरानी दुश्मनी में गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने घर में सोयी महिला और उसके नाती को जिंदा जला दिया. घटना सोमवार रात करीब बारह बजे की बतायी जाती है. मसोमात उर्मिला देवी (65) व उसके नाती विजय कुमार (5) का शरीर पचास फीसदी जल गया है. सूचना पर रात में पुलिस ने दोनों को सदर अस्पताल में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
गोड्डा के पेलगढ़ी गांव की घटना
क्या है पूरा मामला : सूचक गीता देवी ने पुलिस को फर्द बयान में बताया कि आरोपित द्वारा गांव के एक जाति विशेष के घर में घुस कर महिलाओं को बेइज्जत किया जाता था. इसको लेकर गांव में पंचायती भी की गयी थी. पंचायत के समक्ष मामले को लाने के कारण उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी थी. सोमवार रात घर में अंधेरा होने के कारण आरोपित पहचान नहीं पाया. उसने मुझे सोता समझ कर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दिया. जबकि बरामदे पर मेरी मां उर्मिला देवी मेरे बेटे के साथ सोयी थी, जो बुरी तरह झुलस गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement