पहल. मुख्य सचिव के आदेश के बाद जमीन चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू
Advertisement
कब्जाधारियों को भेजा नोटिस
पहल. मुख्य सचिव के आदेश के बाद जमीन चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू तालाब व दांड़ की जमीन को भी कराया जायेगा अतिक्रमणमुक्त आदेश के बाद अतिक्रमणकारियों के फूलने लगे हैं हाथ-पांव गोड्डा : गोड्डा अंचल में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमानेवाले अतिक्रमणकारियों की अब खैर नहीं है. राज्य के मुख्य सचिव राजबाला वर्मा […]
तालाब व दांड़ की जमीन को भी कराया जायेगा अतिक्रमणमुक्त
आदेश के बाद अतिक्रमणकारियों के फूलने लगे हैं हाथ-पांव
गोड्डा : गोड्डा अंचल में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमानेवाले अतिक्रमणकारियों की अब खैर नहीं है. राज्य के मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने जिले के सभी अंचलों में सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने का आदेश जारी कर दिया है. इसको लेकर अंचल कार्यालय ने भी आनन-फानन में संबंधित स्थानों को चिह्नित कर नोटिश भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोड्डा अंचल क्षेत्र में कई स्थानों पर सरकारी जमीन को दबा कर निर्माण किया गया है, जो वैध नहीं है. शहरी क्षेत्र में भी सरकारी जमीन को हथियाने का मामला है. शहर के कई तालाब व सरकारी दांड़ पर अवैध निर्माण किया गया है.
जो फिलहाल अस्तित्व में नहीं है. सरकारी नक्शे में गैर मजरूआ व इस प्रकार के जमीन का जिक्र है. इन स्थलों पर अतिक्रमण मुक्त कराये जाने की मांग भी कई बार हो चुकी है. पर मांगें दब जाती है.अब जब राज्य के आलाधिकारी ने इस प्रकार के जमीनों को चिह्नित कर मुक्त कराये जाने का निर्देश संबंधित अंचल को दिया है, तो विभाग से लेकर जमीन पर अवैध निर्माण करनेवाले लोगों के हाथ पैर-फूलने लगे है. मालूम हो कि यह आदेश सभी प्रखंड में निर्गत किया गया है. नोटिस निर्गत होने के बाद ही जमीन पर दावा करनेवाले लोगों में हड़कंप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement