खनन. डकैता गांव में बैठक कर बसडीहा के रैयतों ने कहा
Advertisement
मांगें पूरी करे इसीएल तब देंगे जमीन
खनन. डकैता गांव में बैठक कर बसडीहा के रैयतों ने कहा इसीएल को कोयला खनन के लिए जमीन देने पर बसडीहा के रैयत सात सूत्री मांगों पर राजी हो गये हैं. विस्थापन से पहले सभी मांगें पूरी करने की बात रैयतों ने कही है. बोआरीजोर : रविवार को डकैता गांव में जेवीएम नेता सूर्यनारयण हांसदा […]
इसीएल को कोयला खनन के लिए जमीन देने पर बसडीहा के रैयत सात सूत्री मांगों पर राजी हो गये हैं. विस्थापन से पहले सभी मांगें पूरी करने की बात रैयतों ने कही है.
बोआरीजोर : रविवार को डकैता गांव में जेवीएम नेता सूर्यनारयण हांसदा के आवास पर बसडीहा गांव के दर्जनों रैयतों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता करते श्री हांसदा ने बताया कि इसीएल को जमीन देने के मामले में बसडीहा के रैयतों ने सात बिंदुओं पर अपनी सहमति बनायी है. बताया कि निर्णय लिया गया है कि सात मांगों को इसीएल की ओर से पूरा किये जाने पर ही रैयत इसीएल को अपनी जमीन देंगे. नहीं तो इसीएल को रैयत जमीन नहीं देंगे. उन्होंने बताया कि रैयतों ने सात मांगों में मुख्य तौर पर एक एकड़ जमीन की एवज में एक नौकरी देने,
पहले विस्थापित करने, 18 वर्ष आयु के नीचे वाले व विधवा को भी प्लाॅट देने, घर बनाने के लिए राशि की 50 प्रतिशत पूर्व में देने, बीपीएल परिवार को इंदिरा आवास देने, बेरोजगारों को प्राइवेट कंपनी में नौकरी देने, विधवाओं को गार्ड की नौकरी देने, कोयला उत्खनन के बाद जमीन को वापस करने व विस्थापित जगह पर मूलभूत सुविधा मुहैया कराने की मांगें शामिल हैं. बैठक में लालचंद पंडित, रामू लोहार, राजेंद्र दास, गुड्डू ठाकुर, राम प्रसाद पंडित, डोमन मोहली समेत दर्जनों रैयत शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement