गणतंत्र दिवस को लेकर साप्ताहिक खेलकूद शुरू
गोड्डा : 26 जनवरी को लेकर जिले में आयोजित गणतंत्र दिवस साप्ताहिक क्रीड़ा महोत्सव के पहले दिन हरियाली से गोड्डा के बीच 13 किमी साइकिल रेस का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन एसडीओ गोरांग महतो, डीएसपी अजीत कुमार ने झंडी दिखा कर किया.
इसमें आइ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें कुंदन कुंमार सिंह, अशोक कुमार, लक्ष्मण पंडित, मिथुन कुमार, अजरुन महतो, पंकज कुमार मंडल, संजय कुमार महतो, अरविंद किशोर आदि थे. एसडीओ गौरांग महतो ने विजेता कुंदन कुमार सिंह को व डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने अशोक कुमार को व मिथुन कुमार को थाना प्रभारी मुफस्सिल थाना प्रभारी केके सिंह ने पुरस्कृत किया.
इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ सचिव जी नारायण, पवन सिंह, सुरजीत झा, विनोद कुमार वेदी, अमरेंद्र कुमार अमर, संजीव कुमार, मो अरसी, शक्ति कुमार व देवाशीष झा शामिल थे.