गोड्डा : जिले में रविवार को अलग-अलग सड़क हादसा में तीन लोग घायल हो गये. वहीं गंभीर रहने से एक व्यक्ति को कोलकाता रेफर कर दिया गया. पहली घटना में गोड्डा-पोड़ैयाहाट मुख्य मार्ग में हरियारी के पास अल्टो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में वाहन में सवार राहुल कुमार घायल हो गया. वह अल्टो वाहन से गोड्डा से देवघर जा रहा था. इसी दौरान हरियारी पास अन्य वाहन को साइड देने में वाहन का चक्का सड़क से नीचे उतर गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में अल्टो में सवार दवा व्यवसायी राहुल कुमार घायल हो गया.
जबकि अल्टो में बैठे शिक्षक हरि किशोर को भी चोटें आयी. सदर अस्पताल में डॉ नरेंद्र कुमार ने घायलों का इलाज किया. गंभीर स्थिति के कारण दवा व्यवसायी राहुल को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर कर दिया गया है. वहीं इस घटना में रमला गांव निवासी राहुल व चपरासी मोहल्ला निवासी हरि किशोर भी घायल हो गये. दूसरी घटना पोड़ैयाहाट के कमराबांध के पास शनिवार रात हुई. यहां अज्ञात बाइक के धक्के से 45 वर्षीय नीलमुणि मरांडी घायल हो गयी. वह मुर्गाबनी गांव से कसियामोड़ अपने घर लौट रही थी. इस दौरान सड़क हादसा में वह घायल हो गयी. फिलहाल उसका इलाज आपातकालीन वार्ड में किया जा रहा है.