गोड्डा-रामगढ़ पथ के पांडूबथान मोड़ के पास हादसा
Advertisement
अज्ञात वाहन की ठोकर से पिता-पुत्र घायल
गोड्डा-रामगढ़ पथ के पांडूबथान मोड़ के पास हादसा चौकी लेकर लाइन होटल जा रहा था ठेला चालक गोड्डा : गोड्डा-रामगढ़ मार्ग में पांडूबथान मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर पिता पुत्र घायल हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर ठेला चालक बालेश्वर सिंह (50) सरकंडा चौक से एक चौकी ठेला पर लाद […]
चौकी लेकर लाइन होटल जा रहा था ठेला चालक
गोड्डा : गोड्डा-रामगढ़ मार्ग में पांडूबथान मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर पिता पुत्र घायल हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर ठेला चालक बालेश्वर सिंह (50) सरकंडा चौक से एक चौकी ठेला पर लाद कर रामगढ़ रोड स्थित एक लाइन होटल में पहुंचाने जा रहे थे. इस क्रम में अनियंत्रित अज्ञात वाहन चालक पीछे से धक्का मार कर फरार हो गया. ठेला चालक के साथ उसका पुत्र सिकंदर (8) भी था. दोनों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
चिकित्सकों ने बताया कि पिता को अत्यधिक चोटें आयी है. बच्चे के चेहरे चोट लगी है. इधर, परिजनों ने बताया कि बालेश्वर सिंह ठेला चला कर ही परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. सड़क हादसा में ठेला क्षतिग्रस्त हो गया है. घायलों का फर्द बयान लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement