गोड्डा : सदर प्रखंड के निपनिया पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुंदरमोड़ में हरियाली दिवस धूमधाम से मनाया गया. विद्यालय परिसर में शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं की ओर से पौधरोपण किया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक सावन कुमार की अगुआई में शिक्षकों व छात्रों की ओर से विद्यालय प्रागण मे पांच चंदन, महुबनी, नीम आदि के पौधे लगाये गये. प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री कुमार ने छात्रों को हरियाली दिवस के मायने बताये व पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधा लगाने की अपील की. कहा कि जंगलों के कट जाने से पर्यावरण पर खतरा मंडरा रहा है.
समय पर बारिश नहीं हो रही है. बारिश नहीं होने से खेती कार्य पर असर पड़ रहा है. इसके अलावा ग्लोबल वार्मिंग से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है. सभी बच्चों को एक एक पौधा अपने घर व आसपास के अलावा स्कूल में लगाये जाने की बातों पर बल दिया. श्री कुमार ने बच्चों को पौधरोपण करने का शपथ दिलाते हुए बिजली पानी का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से करने की बात कही है. इस दौरान सहायक शिक्षक राजेश कुमार चंद, श्रवण कुमार, मिथिलेश कुमार, पंकज मंडल आदि उपस्थित थे.