गोड्डा : विवार देर शाम महिला काॅलेज के इंडोर स्टेडियम में एस्टर ड्रामा के मेगा शो का आयोजन किया गया. इसमें डांस इंडिया डांस सीजन पांच के प्रतिभागी मो. तौसिक आलम हैरतअंगेज स्टंट दिखा कर लोगों को दातों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया. करीब 20 फीट की उंचाई से रीबन के सहारे उलटा […]
गोड्डा : विवार देर शाम महिला काॅलेज के इंडोर स्टेडियम में एस्टर ड्रामा के मेगा शो का आयोजन किया गया. इसमें डांस इंडिया डांस सीजन पांच के प्रतिभागी मो. तौसिक आलम हैरतअंगेज स्टंट दिखा कर लोगों को दातों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया. करीब 20 फीट की उंचाई से रीबन के सहारे उलटा जमीन पर सरक कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.
सप्ताह भर से चले आ रहे ड्रामा के करीब तीन घंटे तक चले मेगा शो को मुंबई के कलाकारों ने यादगार बना दिया. मो तौसिक के साथ आये कोरियोग्राफर सूरज भार्गव व आकाश सिंह के साथ प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. इससे पूर्व मेगा शो का उद्घाटन एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा, ज्ञान स्थली स्कूल के निदेशक समीर दुबे, लोक मंच के सचिव सर्वजीत झा,भाजपा नेता प्रेमनंदन मंडल व खेल संघ सचिव सुरजीत झा किया.
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक अमित मंडल तथा नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने शिरकत की .विधायक ने कहा कि शहर में ऐसा कार्यक्रम पहली बार हुआ है. लोगों को बेहतर मनोरंजन मिला. उन्होंने आयोजकों की तररीफ करते कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम होना चाहिए. ताकि गोड्डा के बच्चों को ऐसे मंच के माध्यम से प्रतिभा निखारने का मौका मि सके.
एसडीओ ने कहा कि बच्चों को डांस इंडिया के प्रतिभागी द्वारा प्रशिक्षण देकर प्रतिभा को उभारने का काम किया गया है. गोड्डा के बच्चों के लिए एस्टर ड्रामा का यह शो मील का पत्थर साबित होगा. कार्यक्रम का संचालन मनीष सिंह, आशुतोष आनंद एवं हिमांशु राज ने किया. मौके पर एस्टरड्रामा के निदेशक आशुतोष आनंद, प्रीतेश नंदन, राहुल शर्मा, अभिजीत रंजन, राहुल राय, सुरेंद्र यादव मौजूद थे.