गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के गोड्डा-पोड़ैयाहाट मुख्य मार्ग पर पट्रोल पंप के सामने ठनका गिरने से 50 वर्षीय वृहस्पति महतो की मौत हो गयी. यह घटना बुधवार रात साढे नौ बजे की है. पुनसिया से वृहस्पति महतो धर्मोडीह गांव जा रहा था. इस दौरान रात नौ बजे के बाद मूसलाधार बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिये वह पट्रोल पंप के सामने बंद चाय की दुकान में रुक गया. इस क्रम में वज्रपात की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. मृतक मूलत: धर्मोडीह गांव का रहने वाला था
Advertisement
वज्रपात से अधेड़ की मौत
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के गोड्डा-पोड़ैयाहाट मुख्य मार्ग पर पट्रोल पंप के सामने ठनका गिरने से 50 वर्षीय वृहस्पति महतो की मौत हो गयी. यह घटना बुधवार रात साढे नौ बजे की है. पुनसिया से वृहस्पति महतो धर्मोडीह गांव जा रहा था. इस दौरान रात नौ बजे के बाद मूसलाधार बारिश होने लगी. बारिश […]
रात भर पड़ा रहा शव
ठनका की चपेट में आकर मौत के बाद वृहस्पति का शव रात भर चाय की दुकान के पास ही पड़ा रहा. सुबह ग्रामीणों के शव देखा तो इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. सूचना पर उप मुखिया रंजना देवी, जेवीएम युवा महामंत्री विकास सिंह, पंसस सुंदरी, मृतक की बहन माधुरी देवी, भैगनी पिंकी देवी देवी आदि घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
वहीं सीओ ने परिजनों को जल्द मुअावजा दिये जाने की बात कही है. इधर, नगर थाना के एएसआइ एसएम मुर्मू ने बताया कि सूचक पिंकी देवी के फर्द ब्यान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement