गोड्डा : जिला परिषद से जिला योजना समिति के लिए कुल 14 सदस्यों का चुनाव किया गया है. इसके लिए समाहरणालय सभागार में बकायदा वोटिंग कर चुनाव किया गया. उपविकास आयुक्त रंजन चौधरी की देखरेख में चुनाव कराया गया. वहीं पीठासीन पदाधिकारी की भूमिका में डीपीओ सुरेश्वर महतो थे. योजना समिति में जिप सदस्य ज्योति […]
गोड्डा : जिला परिषद से जिला योजना समिति के लिए कुल 14 सदस्यों का चुनाव किया गया है. इसके लिए समाहरणालय सभागार में बकायदा वोटिंग कर चुनाव किया गया. उपविकास आयुक्त रंजन चौधरी की देखरेख में चुनाव कराया गया. वहीं पीठासीन पदाधिकारी की भूमिका में डीपीओ सुरेश्वर महतो थे. योजना समिति में जिप सदस्य ज्योति देवी, निरुपम सिन्हा, बीबी नगमा आरा, सुरेंद्र मोहन केशरी, अब्दुल बहाव शम्स,
ओम प्रकाश बरई, कल्पना देवी, गौरी प्रिया, घनश्याम यादव, फुल कुमारी देवी, वसंती देवी, बाबूलाल मरांडी, लक्ष्मी चक्रवर्ती व बीबी निशात जिया का चयन किया गया है. बीबी निशात जिया का चयन लॉटरी के आधार पर किया गया. इन्हें कुल 12 मत लाॅटरी के पूर्व मिले थे. कुल तीन सदस्यों को एक समान 12-12 मत प्राप्त हुए थे. इसके बाद लॉटरी निकाली गयी. वोटिंग में सर्वाधिक मत निरुपम सिन्हा व ज्योति देवी को मिला. इन्हें 22-22 मत प्राप्त हुए.
समाहरणालय सभागार में वोटिंग के माध्यम से हुआ चयन
तीन सदस्यों को बराबर मत मिलने पर लॉटरी से निकला परिणाम
डीडीसी व डीपीओ की देखरेख में संपन्न हुआ चुनाव
विपक्ष से दो सदस्यों को मिली जगह
इस बार विपक्षी खेमे के दो उम्मीदवार को जिला योजना समिति में जगह मिली है. बाबूलाल मरांडी व फूलकुमारी देवी विपक्षी खेमे से थी. हालांकि इन्हें 13-13 मत प्राप्त कर कमेटी में जगह पक्की की. वहीं जिप अध्यक्ष खेमे के पूनम देवी इस दौड़ में पीछे छूट गयी. पुनम को मात्र 12 वोट ही मिले तथा वह जिला योजना समिति में जाने से छूट गयी.