13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 घरों के उड़े छप्पर, कई हुए बेघर

दलाही : रविवार की रात को मसलिया प्रखंड में चक्रवातीय तूफान ने तबाही मचायी. जिससे मसलिया प्रखंड क्षेत्र के सापचाला पंचायत अंतर्गत बीचकोड़ा गांव के 35 घर उजड़ गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार 52 घरों में से 35 घरों के छप्पर उड़ चुके हैं. जबकि कई घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये हैं. इसी […]

दलाही : रविवार की रात को मसलिया प्रखंड में चक्रवातीय तूफान ने तबाही मचायी. जिससे मसलिया प्रखंड क्षेत्र के सापचाला पंचायत अंतर्गत बीचकोड़ा गांव के 35 घर उजड़ गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार 52 घरों में से 35 घरों के छप्पर उड़ चुके हैं. जबकि कई घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये हैं. इसी गांव में कहीं कहीं घरों पर बड़े पेड़ की डाली भी टूट कर गिर गई, तो कहीं बिजली के खंभे. इस दौरान ग्रामीण रात भर अपनी जान हथेली में लेकर प्राकृतिक आपदा से जूझते रहे. हालांकि इस आपदा में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

लेकिन घर और उसमें रखा सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है़ इलाके में इस घटना की जानकारी प्रखंड प्रशासन को मिलते ही सोमवार को बीडीओ चंद्रजीत सिंह और सीओ संजय कुमार बाखला बीचकोड़ा गांव पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. बीडीओ व सीओ को ग्रामीणों ने गांव में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान और इससे उत्पन्न परिस्थिति के बारे में अवगत कराया. ग्रामीण राजू रजक, कामदेव रजक, महिन्द्र रजक

, गोपाल रजक, प्रह्लाद रजक ने बताया कि चक्रवातीय तूफान से पूरा गांव बर्बाद हो गया और वे सड़क पर आ गये है़ घरों में रखा अनाज व कपड़े पूरी तरह से नष्ट हो गये हैं. गांव के कई परिवारों को तो रविवार को पकाया हुआ भोजन भी नसीब नहीं हुआ है़ जिससे वे अबतक भूखे हैं.

बारिश से डायवर्सन टूटा, सात घंटे तक सड़क जाम : शिकारीपाड़ा. दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर नलहची नदी के पास बना डायवर्सन रविवार रात को हुई मूसलाधार बारिश में टूट गया. डायवर्सन के टूट जाने से मुख्य सड़क पर आवागमन ठप हो गया. वहीं सोमवार को अहले सुबह से ही
सड़कों के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसके बाद सड़क पर आवागमन चालू करने को लेकर पुलिया निर्माण कार्य कर रहे संवेदक के लोगों ने आनन-फानन में डायवर्सन पर डस्ट डाल दिया और इसे ठीक किया. तब जाकर 12 बजे दिन में इस सड़ पर आवागमन चालू हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें