25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटाये गये प्रधानाध्यापक व सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं

शुण्डमारा स्कूल में बच्चों के बीमार होने का मामला आठ टीचर्स को हटाया गया, पांच का किया गया पदस्थापन गोड्डा : एमडीएम का केला खाने के बाद 145 बच्चों के बीमार होने के मामले में मध्य विद्यालय सुंडमारा के प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षकों पर कार्रवाई की गयी है. डीसी अरविंद कुमार के निर्देश पर जिला […]

शुण्डमारा स्कूल में बच्चों के बीमार होने का मामला

आठ टीचर्स को हटाया गया, पांच का किया गया पदस्थापन
गोड्डा : एमडीएम का केला खाने के बाद 145 बच्चों के बीमार होने के मामले में मध्य विद्यालय सुंडमारा के प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षकों पर कार्रवाई की गयी है. डीसी अरविंद कुमार के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक अशोक कुमार झा ने गुरुवार को स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित सात शिक्षक-शिक्षिकाओं का तबादला कर दिया है. इन सभी पर एमडीएम योजना के संचालन के प्रति लापरवाही, कर्तव्यहीनता व स्वेछाचारिता के आरोप लगाए गए हैं. वहीं स्कूल में पांच शिक्षकों का पदस्थापन कर दिया गया है.
इधर, गुरुवार दिन भर स्कूल में काफी गहमागहमी रही. एक ओर ग्रामीण स्कूल में तालाबंदी करके स्कूल परिसर में ही उपवास पर बैठ गये. हंगामा व तोड़फोड़ किया गया. दूसरी ओर सांसद निशिकांत दुबे भी स्कूल पहुंचे और मामले को उच्चस्तर पर उठाने का भरोसा दिलाया. सांसद के साथ पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू भी थे.
उधर, कल की घटना के बाद डीएसई ने प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार गुप्ता का मध्य विद्यालय चीनाढाब, शिक्षक दिलीप कुमार दत्त का प्राथमिक विद्यालय चरहरी (सुंदरपहाड़ी), शिक्षक महेश्वर मुर्मू का मध्य विद्यालय मोहानी (पोड़ैयाहाट), शिक्षक हटाये गये प्रधानाध्यापक…
संग्राम हांसदा का प्राथमिक विद्यालय गढ़बन (पोड़ैयाहाट), शिक्षक प्रधान हांसदा का मध्य विद्यालय चंदना (सुंदरपहाड़ी), शिक्षक शिवचरण मरांडी का मध्य विद्यालय चंदना (सुंदरपहाड़ी), शिक्षिका मनोरमा कुमारी का उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोरसंडा व शिक्षिका मीना कुमारी का उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेशोबथान (सुंदरपहाड़ी) तबादला कर दिया गया है. वहीं, मध्य विद्यालय सुंडमारा में पांच शिक्षकों का पदस्थापन भी कर दिया गया है. इसमें प्राथमिक विद्यालय शालूडीह (सुंदरपहाड़ी) से किशुन हांसदा, मध्य विद्यालय सरौनी (गोड्डा) से मधुसूदन मंडल, मध्य विद्यालय डुमरिया (गोड्डा) से गुड्डू कुमार मांझी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खटनई (गोड्डा) से केशव किशोर व प्राथमिक विद्यालय धोबिया (पोड़ैयाहाट) से कुमार मदन मोहन को मध्य विद्यालय सुंडमारा भेजा गया है.
स्कूल पहुंचे सांसद बोले, पदाधिकारी पर हो एफआइआर
दिल्ली से एसएसए के लिये मानिटरिंग टीम आयेगी
प्रधान मंत्री एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री के समक्ष गोड्डा के मामले को रखेंगे
शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार के दलदल में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें