विषाक्त केला खाने से बच्चों के बीमार होने का मामला. आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला
Advertisement
सुंडमारा विद्यालय में ग्रामीणों ने किया हंगामा
विषाक्त केला खाने से बच्चों के बीमार होने का मामला. आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला विद्यालय की व्यवस्था सुधार करने की मांग दोषी पर कार्रवाई करने को लेकर ग्रामीणों ने रखा उपवास वहीं विद्यालय में तालाबंदी की सूचना मिलते ही गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी सुंंडमारा पहुंचे. इस दौरान वे ग्रामीणों की मांगें […]
विद्यालय की व्यवस्था सुधार करने की मांग
दोषी पर कार्रवाई करने को लेकर ग्रामीणों ने रखा उपवास
वहीं विद्यालय में तालाबंदी की सूचना मिलते ही गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी सुंंडमारा पहुंचे. इस दौरान वे ग्रामीणों की मांगें सुनी और बच्चों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. इस दौरान पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू भी थे. श्री दुब के विद्यालय पहुंचते ही ग्रामीणों के साथ बच्चों ने विद्यालय की समस्याएं रखीं.
बच्चों ने बताया कि शिक्षक की मनमानी के साथ ग्राशिस अध्यक्ष व संयोजिका के कारण बच्चों की पढ़ाई के साथ भोजन भी बाधित रहता है. एक भी शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते हैं. कुछ तो घर पर ही रहते हैं.
छात्राओं को शौचालय के उपयोग पर मनाही
विद्यालय की छात्राओं ने कहा कि विद्यालय के शौचालय तथा बाथरूम में ताला लगा रहता है. उन्हें इसके उपयोग की अनुमति है. शिक्षक व प्रधानाध्यापक केवल शिक्षकों के लिये होने की बात करते हैं. बच्चे जायेंगे तो बाथरूम गंदा हो जायेगा. इस का उपयोग नहीं करें.
बच्चों के बीमार होते ही गायब हो गये थे शिक्षक
ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को बच्चों के बीमार पड़ते ही शिक्षक तथा प्राचार्य विद्यालय से गायब हो गये थे. बच्चों को ग्रामीण तथा स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं विद्यालय के ग्राशिस अध्यक्ष मजीद अंसारी तथा संयोजिका रीना देवी की मनमानी से विद्यालय में एमडीएम को बरबाद करने का आरोप लगाया. बताया अपने घर पर ही सारा सामान रख कर गायब कर देते हैं.
नये रसोई घर का ताला आज तक नहीं खुला
विद्यालय परिसर में नया रसोईघर भी बना है. मगर आज तक उस कमरे के दरवाजे का ताला नहीं खुला है. सांसद को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षकों को जब मुर्गा चावल खाने की इच्छा होती है तो बनाकर खाते हैं फिर कमरे को बंद कर देते हैं.
जिप उपाध्यक्ष भी ग्रामीणों की मांग पर रही तटस्थ
जिप उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती सुंडमारा गांव पहुंची. उन्होंने ग्रामीणों के साथ बच्चों की मांग का समर्थन किया है.
ग्रामीणों ने रखी सांसद के समक्ष मांग, छह माह में विद्यालय को दिलायेंगे प्लस टू का दर्जा : सांसद
जर्जर भवन में बनता है बच्चों का भोजन
विद्यालय में कुव्यवस्था का आलम देखने को मिला. विद्यालय में करीब 14 से 15 कमरे हैं. शिक्षकों की संख्या आठ है. शौचालय के साथ बेहतर रसोई घर भी है. बावजूद बच्चों का भोजन जर्जर भवन में बनता है. सांसद श्री दुबे तथा हेमलाल मुर्मू ने भवन को देखकर आश्चर्य व्यक्त किया. श्री मुर्मू ने कहा कि इस भवन में छठी कक्षा की पढ़ाई होती थी. इसी कक्षा मैंने भी पढ़ाई की है. आज इस जर्जर भवन में बच्चों का खाना तैयार किया जा रहा है,जो सुरक्षित नहीं है.
ग्रामीणों ने रखी मांगें
स्थानीय ग्रामीण प्रधान विनोद कुमार, प्रेम कुशवाहा, गोपाल पंडा, प्रेम कुशवाहा, दिनेश मुर्मू , मृत्युंजय पांडेय, दिलीप राम आदि ने सांसद से कई मांग की. इसमें विद्यालय को इंटर में परिणत करने तथा चाहरदीवारी के साथ लाइब्रेरी की मांग है. सांसद श्री दुबे ने ग्रामीणाें को बातें सुनी. इसके बाद उन्होंने कहा कि व्यवस्था देख कर दुख हैं. कार्रवाई के लिये डीसी से बात कर रहे हैं. छह माह के अंदर लाइब्रेरी, चहारदीवारी के साथ विद्यालय को प्लस टू में उत्क्रमित कराने की पहल करेेंगे. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव मेहता, राजेश झा, नरेंद्र चौबे, कृष्ण कन्हैया, शिवेश वर्मा, मिहिर महतो, प्रेमनंदन मंडल, सीताराम पाठक, रवि जायसवाल, पवन झा, श्रीराम जायसवाल, गोपाल राणा, बमशंकर सिंह, पिक्की झा आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement