जिले के सुहागिनों ने वट वृक्ष में रक्षा सूत्र बांध धूमधाम से की पूजा-अर्चना
Advertisement
पति की दीर्घायु होने की मांगी मन्नतें
जिले के सुहागिनों ने वट वृक्ष में रक्षा सूत्र बांध धूमधाम से की पूजा-अर्चना गोड्डा : जिले में धूमधाम से वट सावित्री की पूजा संपन्न हो गयी है. शनिवार को महिलाओं द्वारा वट सावित्री की पूजा कर यमराज से पति की लंबी उम्र की दुआ मांगी है. शहर के वट वृक्ष में सुहागिन महिलाओं की […]
गोड्डा : जिले में धूमधाम से वट सावित्री की पूजा संपन्न हो गयी है. शनिवार को महिलाओं द्वारा वट सावित्री की पूजा कर यमराज से पति की लंबी उम्र की दुआ मांगी है. शहर के वट वृक्ष में सुहागिन महिलाओं की भीड़ सुबह से ही लगी रही. नये परिधान में महिलाएं वट वृक्ष में रक्षा सूत्र बांध मंगल कामना की. इधर, शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रामीण महिलाओं, सुहागिनों द्वारा वट वृक्ष की पूजा अर्चना की.
पुरानी क्लब के पास के वट वृक्ष स्थल व हनुमान मंदिर के अलावा शिवपुर मंदिर, सूर्यपुत्र शनिदेव मंदिर, साईं बाबा मंदिर, भतडीहा स्थित दुर्गा मंदिर, ठाकुरबाड़ी आदि मंदिरों में पूजा-अर्चना की. पोड़ैयाहाट प्रतिनिधि के अनुसार बोआरीजोर, ललमटिया आदि स्थानों में विवाहिता द्वारा वट वृक्ष की पूजा-अर्चना की. इधर महगामा के वसुआ चौक व गुलाब परिसर में भी सुहागिनों ने नेम निष्ठा के साथ वट सावित्री की पूजा अर्चना की. इस दौरान महिलाओं ने वट वृक्ष में रक्षा सूत्र बांध मंगल कामना की.
मुस्तैद रही नगर थाना की पुलिस
पूजा को लेकर नगर थाना द्वारा बिशेष चौकसी बरती गयी. नगर इंस्पेक्टर अशोक गिरी द्वारा वट वृक्ष स्थलों के पास दारोगा, एएसआइ की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. दो पट्रोलिंग पार्टी, सात बाइक दस्ता को फुल रेंज गश्ती में लगाया गया था. बता दें कि पिछले वर्ष पूजा-अर्चना के दौरान दो तीन चैन स्नेचिंग की घटना हुई थी. इसको देखते कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement