तबीयत खराब होने के बाद भी काम ले रहा था संवेदक
Advertisement
जमनीकोला के ट्रैक्टर चालक की संदिग्ध मौत
तबीयत खराब होने के बाद भी काम ले रहा था संवेदक जहाजकिता पुल निर्माण के संवेदक के यहां करता था काम सूचना मिलने पर बहनोई पहुंचा सदर अस्पताल गोड्डा : बसंतराय थाना के जमनीकोला गांव के कमरूल हसन (30 वर्ष) की संदेहास्पद मौत हो गयी है. गुरुवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने कमरूल को मृत […]
जहाजकिता पुल निर्माण के संवेदक के यहां करता था काम
सूचना मिलने पर बहनोई पहुंचा सदर अस्पताल
गोड्डा : बसंतराय थाना के जमनीकोला गांव के कमरूल हसन (30 वर्ष) की संदेहास्पद मौत हो गयी है. गुरुवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने कमरूल को मृत हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने पूर्व से ही मौत होने की पुष्टि की. सूचना पर अस्पताल पहुंचे उसके बहनोई मो इसहाक ने बताया कि वह ट्रेक्टर चालक था. जहाजकिता पुल के निर्माण करा रहे संदेवक के पास काम कर रहा था. उसकी तबीयत खराब चल रही थी. बावजूद संवेदक की ओर उसे किसी दूसरे साइड पर काम कराने का दवाब बना कर कार्य कराया जा रहा था.
गुरुवार को तबीयत बिगड़ने पर संवेदक ने किसी आदमी द्वारा शहर के एक निजी क्लिनिक में इलाज कराने के उपरांत वहां के चिकित्सक द्वारा जवाब दिए जाने के बाद सदर अस्पताल में शव को छोड़ कर फरार हो गये. साथी मो. कलीम उद्दीन ने सदर अस्पताल पहुंच कर उसके बहनोई को मामले से अवगत कराया गया. युवक के बहनोइ ने बताया कि उसका बड़ा भाई मो. रसीद व उसकी बीबी मुस्तरी खातून व उसके पुत्र अबुजा व पुत्री जनेफर जमनीकोला गांव में ही रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement