ठाकुरगंगटी के मोरडीहा गांव में हो रही थी सरकारी तालाब की खुदाई
प्राचीन पत्थर में उकेरी गयी है प्रतिमा
ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी प्रखंड के मोरडीहा पंचायत के मोरडीहा गांव में गुरुवार को सरकारी तालाब की खुदाई के दौरान भगवान बुद्ध व हनुमान की प्रतिमा उकेरी मिली है. इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ तालाब के पास जाम हो गयी. लोगों ने प्रतिमा की पूजा की. साथ ही तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
सिमरतला तालाब की खुदाई के दौरान बबलू रविदास मिट्टी उठाने का काम कर रहा था. इस दौरान मिट्टी के साथ बड़ा पत्थर सामने आया. इस पत्थर में बुद्ध व हनुमान की प्रतिमा उकेरी थी और काफी पुरानी लग रहा था. तालाब से मूर्ति निकलने की खबर आसपास आग की तरह फैल गयी और लोगों की भीड़ जमा हो गयी. हर किसी के लिये मूर्ति निकलना चर्चा का विषय रहा. दूर दूर से लोग पहुंचे और मूर्ति की पूजा की.
क्या कहते हैं बीडीओ
सूचना मिलने पर बीडीओ पंकज कुमार रवि व थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार आजाद भी तालाब के पास पहुंचे. इनलोगों ने बताया कि यह पुरातात्विक अवशेष है. काफी पुरानी मूर्ति है. प्रखंड लाये जाने का निर्देश लोगों को दिया. तालाब आदि की खुदाई में ऐसे पुरातात्विक अवशेष मिलते हैं. यह कब की है, इसकी जांच पुरातात्विक विभाग से करायी जायेगी.