गोड्डा : कालाजार के दो नये रोगी मिले हैं. अलग-अलग प्रखंडों से मिले रोगी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर गांव के समुएल सोरेन (40 वर्ष) को कालाजार होने पर सीएचसी से सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
जबकि बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के बाघाकोल पंचायत के बसखोरिया गांव के रहने वाले सनातन मांझी (40 वर्ष) कालाजार की चपेट में आने पर सीधे तौर पर सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे हैं. दोनों रोगियों की आवश्यक जांच प्रक्रिया के बाद चिकित्सकों ने दवा चढ़ाने का निर्देश नर्स को दिया गया है. बता दें कि इस वर्ष विभाग द्वारा कालाजार उन्मूलन की दिशा में कार्य किया जा रहा है.