दुर्घटना. गंगासागर मोड़ के पास हुआ हादसा
Advertisement
बालू लदा हाइवा पलटा
दुर्घटना. गंगासागर मोड़ के पास हुआ हादसा वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगने के कारण सड़क हादसों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. शनिवार को महगामा व पथरगामा में सड़क हादसा से घंटो आवागमन बाधित हो गया. हनवारा/ पथरगामा : प्रशासन के लाख कोशिश के बाद भी वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक नहीं […]
वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगने के कारण सड़क हादसों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. शनिवार को महगामा व पथरगामा में सड़क हादसा से घंटो आवागमन बाधित हो गया.
हनवारा/ पथरगामा : प्रशासन के लाख कोशिश के बाद भी वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है. नतीजा सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. महगामा थाना के गंगासागर मोड़ के पास बालू से लदा तेज रफ्तार हाइवा पलट गया. इससे घंटो आवागमन बाधित हो गया. हादसा शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे का बताया जा रहा है. दुर्घटनाग्रस्त हाइवा (बी आर 51 बी 1146 ) बांका जिले के खड़हरा के मो मोजाहिद का बताया जाता है.
थाना प्रभारी रेणु कुमारी गुप्ता ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त किया है. हाइवा पंजवारा नदी से बालू लोड कर पीरपैंती की ओर जा रहा था. वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हालांकि चालक व खलासी को कोई चोटें नहीं आयी है.
हादसे के बाद दोनों फरार बताये जा रहे हैं. इधर गोड्डा-पिरपैंती मुख्य मार्ग में पथरगामा मेनचौक निर्माण कार्य के चलते शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे आधा घंटा के लिए आवागमन अवरुद्ध हो गया. इस वजह से बड़े-छोटे वाहनों की कतारें लग गयी. सड़क जाम की सूचना मिलने प पथरगामा थाना में एएसआइ दीनबंधु सिंह पुलिस बल के साथ पथरगामा चौक पहुंचे व सड़क जाम को हटाया.
हादसे के बाद चालक व खलासी फरार
पंजवारा नदी से बालू लोड कर पीरपैंती जा रहा था हाइवा
थाना प्रभारी ने हाइवा को जब्त कर शुरू की छानबीन
जाम से पथरगामा मेन चौक पर लगी वाहनों की लंबी कतार
क्रेन से उठाया गया हाइवा ट्रक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement