गोड्डा कोर्ट : गोड्डा विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी संजय यादव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्रभारी सीजेएम के न्यायालय में उपस्थित हुए. अधिवक्ता क्रांतिधर सहाय ने जमानत आवेदन को दाखिल किया. सुनवाई के पश्चात राजद प्रत्याशी संजय यादव को जमानत दे दी.
बता दें नामांकन दाखिल करने के बाद बिना अनुमति के सिविल एसडीओ के आवास के बाहर सभा काे संबोधित करने का आरोप लगाया गया था. इस मामले की जांच कार्यपालक दंडाधिकारी गोपाल कृष्ण कुंवर ने की. इसमें नगर थाना में धारा 144 के उल्लंघन को लेकर 188 भादवि ओर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मामला संख्या 103/6 दर्ज कराया गया था.