मेहरमा थाना क्षेत्र के सिंघाड़ी गांव की घटना
Advertisement
डूबने से दो बच्चियों की मौत
मेहरमा थाना क्षेत्र के सिंघाड़ी गांव की घटना मौत के बाद गांव में पसरा मातमी सन्नाटा मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के सिंघाडी गांव के मंझली तालाब में नहाने के क्रम में डूबने दो बच्चियों की मौत हो गयी. इस घट के बाद गांव में मातम का माहौल है. यह घटना रविवार दोपहर की है. […]
मौत के बाद गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के सिंघाडी गांव के मंझली तालाब में नहाने के क्रम में डूबने दो बच्चियों की मौत हो गयी. इस घट के बाद गांव में मातम का माहौल है. यह घटना रविवार दोपहर की है. गांव के रामानंद राम कह पुत्री शबनम कुमारी (14) और सुबोध मंडल की पुत्री लीलू (12) रविवार दोपहर को नहाने के मंझली तालाब गयी.
इसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया और दोनों गहरे पानी में चली गयी. आसपास के लोगों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया और दोनों को पानी से बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
दोनों ही गांव के स्कूल में छठीं कक्षा में पढ़ती थीसूचना पर पहुंची पुलिस : सूचना मिलते ही मेहरमा थाना प्रभाारी विजय सिंह गांव पहुंचे. घटना का जायजा लिया. बच्चियों के अभिभावक तथा ग्रामीणों के अनुरोध पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया.
मां का रो कर बुरा हाल : बच्ची की मौत की खबर सुनते ही आस पास के गांव के सैकड़ों लोग सिघाड़ी पहुंख्े. लोगों के बीच घटना को लेकर मातमी सन्नाटा रहा. गांव के कई घरों में दिन भर चूल्हा नहीं जला. सबनम की मां लक्ष्मी देवी तथा लीलू की मां शांति देवी का रोकर बुरा हाल था. बात बात पर दोनों बेहोश हो रही थी.
पहले भी हुई है घटना :मेहरमा प्रखंड के इटहरी गांव के साल 2014 में तालाब में डूबने से छह बच्चे की मौत हो गयी थी. गांव के 12 बच्चे पशु चराने के बाद स्नान करने तलाब गये थे. तालाब के गड्ढे में छह बच्चे डूब गये थे. बाद में ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला तो सभी मृत पाये गये थे. 2015 में सीमानपुर पंचायत के खट्ठी गांव में एक मजदूर परिवार के दो सगे भाई बहन की मौत डोभा में स्नान के दौरान हो गयी थी. वहीं 2015 में ही ढोलिया नदी में एक बच्चे के डूबने से मौत की हो गयी थी.
मां ने किया था तालाब जाने से मना
शबनम कुमारी व लीलू कुमारी रविवार को घर से स्नान करने निकली. इससे पहले दाेनों को मां ने खाना खाने के लिए बुलाया, लेकिन दोनों ने जल्द नहा कर आने की बात कही और नहाने तालाब चली गयी. दोनों जिंदा तो नहीं लौटी पर दोनों का शव एक घंटे घर पहुंच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement