अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो ट्रैक्टर जब्त
Advertisement
अवैध बालू खनन पर पुलिस ने कसा शिकंजा
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो ट्रैक्टर जब्त पुलिस ने दो चालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल गोड्डा/हनवारा : नगर थाना की पुलिस ने अवैध बालू खनन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. रविवार की रात पुलिस ने अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार चालक […]
पुलिस ने दो चालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गोड्डा/हनवारा : नगर थाना की पुलिस ने अवैध बालू खनन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. रविवार की रात पुलिस ने अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार चालक हलधर यादव झिलुवा घाट का रहने वाला बताया जाता है. नगर थाना कांड संख्या 108/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बालू लदा ट्रैक्टर गोड्डा की ओर आ रहा था. इसी बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.
ट्रैक्टर चालक द्वारा पुलिस को दिखाये गये चलान पर गलत चेचिस संख्या होने के कारण ही कार्रवाई की गयी. पुलिस ने लघु खनिज अधिनियम व धोखाधड़ी के तहत ट्रैक्टर चालक व मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. सहायक माइनिंग आॅफिसर ने बालू चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
हनवारा में भी ट्रैक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार
हनवारा थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर बालू घाट से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. चालक बालू उठाव कर डुमरिया की ओर आ रहा था. इसी बीच हनवारा पुलिस ने डुमरिया पुल के पास बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. वहीं चालक को भी गिरफ्तार कर लिया.
चालक के पास बालू से संबंधित कोई चलान नहीं था. बालू उठाव के लेकर रोक के बाबजूद भी ट्रैक्टर चालक गुड्डू पासवान बालू का उठाव कर अन्यत्र ले जा रहा था. रात्रि गश्ति कर रहे पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा व माइनिंग एक्ट के तहत ट्रैक्टर पर भी मामला दर्ज कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement