सड़क पर पानी छिड़काव व पेयजल की मांग पर भड़का गुस्सा
Advertisement
ललमटिया चौक को ग्रामीणों ने किया तीन घंटे जाम
सड़क पर पानी छिड़काव व पेयजल की मांग पर भड़का गुस्सा बोआरीजोर : सड़क पर पानी छिड़काव व पेयजल की मांग को लेकर रविवार को ललमटिया चौक को ग्रामीणों ने तीन घंटा जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों ने दोनों मुद्दे को लेकर इसीएल प्रबंधन को नींद से जगाने का काम किया है. जाम […]
बोआरीजोर : सड़क पर पानी छिड़काव व पेयजल की मांग को लेकर रविवार को ललमटिया चौक को ग्रामीणों ने तीन घंटा जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों ने दोनों मुद्दे को लेकर इसीएल प्रबंधन को नींद से जगाने का काम किया है. जाम कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि इसीएल की ओर से करोड़ों रुपये की लागत से फिल्टर पानी सप्लाई के लिए बनाया गया है. फिर भी ग्रामीणों को पीने योग्य पानी नहीं मिलता है. दूषित पानी ग्रामीणों को मिल रहा है. इसके अलावा सड़क पर अनवरत कोयला गाड़ी के आवागमन से धूल उड़ते रहती है. धूल से ग्रामीणों को परेशानी होती है. बावजूद इसीएल द्वारा सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है.
वार्ता के बाद ग्रामीणों ने हटाया जाम : जाम की सूचना पर इसीएल प्रबंधन की ओर से उप महाप्रबंधक एसए राव यादव, पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम, जिप सदस्य रामजी साह व ललमटिया थाना प्रभारी हरिनारायण सिंह के साथ ग्रामीणों की वार्ता की. वार्ता में उप महाप्रबंधक श्री यादव ने कहा कि सड़क में पानी का छिड़काव नियमित तौर पर किया जायेगा. अगर नहीं होता है तो संवेदक को हटा दिया जायेगा. कहा कि फिल्टर से शुद्ध पानी जब तक नहीं मिलता है. तब तक टैंकर से ग्रामीणों को पानी मुहैया कराया जायेगा. यह आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement