नामांकन व मतगणना केंद्रों का डीसी ने लिया जायजा
विस उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज
गोड्डा : उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कवायद तेज कर दी गयी है. आचार संहिता सहित विभिन्न कोषांगों ने काम करना प्रारंभ कर दिया है. वहीं डीसी अरविंद कुमार ने चुनाव के मद्देनजर नामांकन व मतगणना केंद्रों का जायजा लिया.
एसडीओ आवास परिसर में आज बैरिकेडिंग का काम पूरा कर लिया जायेगा. गांधी मैदान के पश्चिमी छोर से अभ्यर्थियों का प्रवेश द्वार बनाया गया है. वहीं गोड्डा कॉलेज को मतगणना हाल बनाया जायेगा. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उपचुनाव को लेकर कवायद तेज होने के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर चहल-पहल तेज हो गयी है.
आचार संहिता व नामांकन का जिम्मा अनुमंडलाधिकारी संभालेंगे. इनके साथ टीम मे गोपाल कृष्ण कुंवर व सीओ दीवाकर प्रसाद द्विवेदी को टीम मे रखा गया है. वाहन कोषांग के प्रभारी उपविकास आयुक्त रंजन चौधरी को बनाया गया है.
जिला परिवहन पदाधिकारी रविंद्र चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी टीम मे मुख्य रूप से रहेंगे. इसके अलावा मीडिया कोषांग का जिम्मा जिला आपूर्ति पदाधिकारी एबीइ खालको व सहायक पदाधिकारी डीपीआरओ विकास हेंब्रम को दिया गया है. मतदान सामग्री कोषांग का जिम्मा उपविकास आयुक्त रंजन चौधरी, प्रभारी पदाधिकारी संजय पांडेय को दिया गया है. वहीं निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग का जिम्मा युगल कुमार चनानी को दिया गया है.
वे सहायक वाणिज्य कर आयुक्त है. अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय का कार्यभार इसी कोषांग के जिम्मे होगा. वहीं इसके अलावा प्रेक्षक कोषांग का प्रभारी पदाधिकारी राम जी राव प्रजापति कार्यपालक अभियंता आरइओ के जिम्मे दिया गया है. पोस्टल बैलेट सह इडीसी कोषांग जिला आपूर्ति पदाधिकारी व सहयोगी पदाधिकारी सह बीइओ जया देवी को दिया गया है. वैधानिक परामर्श कोषांग ए बी खालको,स्वीप व निर्वाचन कोषांग उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार के जिम्मे रखा गया है.