बसंतराय प्रखंड के बोदरा गांव में एक वृद्ध की मौत
Advertisement
फलोराइड युक्त पानी ने फिर एक की ली जान, बीस दिन पहले हुआ था बीमार
बसंतराय प्रखंड के बोदरा गांव में एक वृद्ध की मौत 20 दिन पहले जांच में दोनों किडनी, हर्ट तथा लीवर के संक्रमण की जानकारी के बाद परिजनों करा रहे थे इलाज बसंतराय प्रखंड के महेशपुर के पास है बोदरा गांव दो हाजर से अधिक अाबादी वाले इस गांव में 80 से 90 प्रतिशत लोग हैं […]
20 दिन पहले जांच में दोनों किडनी, हर्ट तथा लीवर के संक्रमण की जानकारी के बाद परिजनों करा रहे थे इलाज
बसंतराय प्रखंड के महेशपुर के पास है बोदरा गांव
दो हाजर से अधिक अाबादी वाले इस गांव में 80 से 90 प्रतिशत लोग हैं बीमार
पांच वर्ष पहले जांच के बाद सरकारी विभाग ने माना था कि पानी में फलोराइड की मात्रा अधिक होने की वजह से लोग पड़ रहे बीमार
पांच से 60 वर्ष तक के लोग बीमार
हड्डी, लीवर, पेट तथा अन्य बीमारियों से ग्रसित
गोड्डा : बसंतराय प्रखंड के बोदरा गांव के 58 वर्षीय जयेश झा जिंदगी से हार गया. सोमवार को उनकी मौत गोड्डा में हो गयी. साके तपुरी मुहल्ले में रह रहे स्व झा की मौत के कारणों में से एक गांव के दूषित फलोराइड युक्त पानी बताया गया है. स्व झा के पुत्र चंद्र मोलेश्वर झा ने बताया कि पिता की मौत का कारण गांव में जहरीले फलोराइड युक्त पानी है. उनकी बीमारी की जानकारी 20 दिन पहले ही मिल पायी थी. अचानक तबीयत खराब हुई.
जिसके बाद गोड्डा के चिकित्सक से दिखाया गया. चेकअप तथा जांच के बाद उनकी के दोनों किडनी, लीवर तथा हर्ट के संक्रमित होने की बात बतायी गयी. जानकारी के बाद भागलपुर तथा आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में इलाज कराया गया. 12 अप्रैल को पटना के चिकित्सकों ने जबाव दे दिया. परिवार के लोगों ने हार कर जयेश झा को वापस गोड्डा ले आये. सोमवार को उनकी मौत हो गयी. पुत्र चंद्रमोलेश्वर झा ने बताया कि वर्षों से गांव में पानी की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं.मगर पिता के बारे में अंतिम समय में जानकारी के कारण बचा पाना संभव नहीं हो पाया.
गांव के लगभग सभी लोग बीमार
बोदरा गांव में करीब पांच वर्ष पहले इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हो पायी कि पानी में फलोराइड के कारण लोगों की तबीयत खराब हो रही है. डीसी द्वारा गठित मेडिकल टीम ने इस बात की पुष्टि की थी कि पानी में अत्यधिक फलोराइड ही लोगों को बीमारी बना रही है. दो वर्षों के दौरान गांव के दर्जनों लोग बीमारी की चपेट में काल के गाल में समा चुके हैं. जिनमें पुलिस यादव, वृजमोहन मंडल की पत्नी, विंदु यादव की 10 वर्षीय पुत्री, परमानंद सिंह की मौत हो गयी है.
ग्रामीण मुन्ना झा, कोशल झा, फूलचंद्र सिंह,फूल झा आदि ने बताया कि करीब 80 प्रतिशत लोग बीमार हैं तथा 40 प्रतिशत लोग गंभीर हालत में हैं. ग्रामीणों ने कहा कि पांच वर्षों से बोदरा में नदी के किनारे लिफ्ट सिस्टम से पानी की व्यवस्था की गयी है. मगर अब तक केवल बातें हवा में ही रह गयी है. ग्रामीणों ने मांग की कि अविलंब कार्रवाई हो ओर लोगों की जान बचायी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement