गोड्डा : बोआरीजोर प्रखंड के राजाभीठा के चातमपुर गांव की रहने वाली 14 साल की आदिवासी बच्ची बिटीमय मरांडी के शरीर में रक्त की कमी है. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. अस्पताल के महिला वार्ड के बेड संख्या 19 पर बच्ची को भरती कर चिकित्सकों द्वारा इलाज शुरू कर दिया गया है.
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बिटीमय मरांडी में हिमोग्लोबिन की कमी है. जांच के बाद उसके शरीर में 7.7 हिमोग्लोबिन की मात्रा जांच में आयी है. फिलहाल डॉ पीके सिन्हा की देखरेख में बच्ची का इलाज किया जा रहा है.
मजदूर हैं बिटीमय के पिता : बिटीमय मरांडी के पिता गुरुजी मरांडी मजदूर हैं. किसी तरह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. पिता व मां मंझली सोरेन अस्पताल में बिटीमय का देखभाल कर रहे हैं.
बेहतर पोषाहार नहीं मिलने से बच्ची हो गयी कमजोर : बताया कि बिटीमय मरांडी केंदुआ गांव में अपने नाना तालामय मरांडी के पास रहती है. पास के मिशन स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा है. बेहतर पोषण नहीं मिलने के कारण वह कमजोर हो गयी है. 14 साल की बच्ची पोषण के अभाव में मात्र 7 साल की लगती है.