गोड्डा : सदर प्रखंड के जमनी पहाड़पुर गांव के मिर्धा टोला में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गया. सभी गरीब परिवार है. घटना बुधवार की सुबह साढ़े चार बजे की है. बच्चों को दूध गरम कर दिये जाने के क्रम में ही चुल्हे की चिंगारी से आग भड़कने की बात बतायी जा रही है. गांव के मैनेजर मिर्धा, रामविलाश मिर्धा, रोहित मिर्धा, एतवारी मिर्धा का घर जल गया है.तीनों परिजन बेघर हो गये है. परिजनों के पास न तो रहने के लिए घर बचा है और न ही खाने के लिए अनाज.
परिजन अग्निकांड की घटना के बाद बेघर हो गये है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरा परिवार सदमे में है. घर में एक भी समान नहीं बचा है. महिलाओं ने बताया कि चावल,गेहूं सहित अन्य सामग्री भी जलकर राख हो गयी. दमकल की गाड़ी ने पहुंचकर अन्य घरों को जलने से भी लोगों ने बचाया.