एसपी ने अनुसंधानकर्ता को जांच के लिए भेजा पीड़िता के घर
Advertisement
महगामा कस्तूरबा प्रकरण. पुलिस कप्तान ने तेज की जांच प्रकिया
एसपी ने अनुसंधानकर्ता को जांच के लिए भेजा पीड़िता के घर महागामा कस्तूरबा मामले में जिला प्रशासन ने अनुसंधान का दायरा बढ़ा दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के घर अनुसंधानकर्ता मोनालिसा केरकट्टा सादे लिबास में उसके घर पहुंच बयान लिया. गोड्डा : कस्तूरबा प्रकरण को लेकर गोड्डा एसपी संजीव कुमार ने […]
महागामा कस्तूरबा मामले में जिला प्रशासन ने अनुसंधान का दायरा बढ़ा दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के घर अनुसंधानकर्ता मोनालिसा केरकट्टा सादे लिबास में उसके घर पहुंच बयान लिया.
गोड्डा : कस्तूरबा प्रकरण को लेकर गोड्डा एसपी संजीव कुमार ने जांच प्रक्रिया तेज कर दी है. मामले को पूरी संवेदनशीलता के साथ विभिन्न पहलुओं पर नजर रखी जा रही है. पुलिस पदाधिकारी के अनुसार सोमवार को दिन के वक्त पीड़ित छात्रा से आवश्यक जानकारी लेने के लिये आइओ मोनालिसा केरकट्टा को सादे लिबास में उसके घर पहुंची.
पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच में खास तौर पर विद्यालय की गतिविधि, पीड़ित छात्रा की विद्यालय में उपस्थिति पंजी आदि की भी जानकारी ली गयी है. वहीं विद्यालय में लोगों के आने-जाने व अन्य गतिविधि की भी जांच की जा रही है. साथ ही साथ कई लोगों के कॉल डिटेल्स भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस की नजर विद्यालय के शिक्षिकाओं पर भी है कि उनसे किस-किस तरह के लोग मिलते थे तथा उनकी गतिविधि क्या थी.
पुलिस के लिए सबसे जरूरी हो गयी है छात्रा के गर्भपात का फीट्स : इस घटना में मुख्य रूप से पुलिस के लिए सबसे अहम है छात्रा के गर्भपात के बाद का फीट्स. इसके आधार पर ही इस बात की पूरी जानकारी मिल पायेगी कि छात्रा का गर्भ कितने दिनों का था. पुलिस के लिए संबंधित फीट्स की बरामदगी मायने रखती है. हालांकि इस मामले पर पुलिस की कार्रवाई की जानकारी अब तक सामने नहीं आ पायी है.
रात के वक्त कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों के साथ मामले की जानकारी लेने पहुंची निदेशक
रविवार की रात परियोजना निदेशक राजेश्वरी बी गोड्डा से पथरगामा पहुंच कर घंटों छात्राओं से पूछताछ की. जिसमें विद्यालय में होने वाली तमाम गतिविधि,
शिक्षिकाओं के बीच होने वाले विभिन्न प्रकार के मसले के साथ-साथ उपस्थिति पंजी आदि का भी भौतिक निरीक्षण किया. रात करीब 11 बजे तक राजेश्वरी बी एवं उनके चार सदस्यीय टीम ने मामले की जानकारी ली और पुन: रांची लौट गयी. विभागीय सूत्र से इस बात की जानकारी मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement