बहियार में मजदूर युवक की रहस्यमय मौत
Advertisement
चिलरा पंचायत के बहियार में शनिवार दोपहर की है घटना
बहियार में मजदूर युवक की रहस्यमय मौत शौच करने गया था युवक, अचेतावस्था में देख ग्रामीणों की जुटी भीड़ युवक के नाक व मुंह से निकल रहा था खून, पुलिस छानबीन में जुटी पुत्र के शव देख दहाड़ मारकर रोने लगा पिता, कहा बचपन में आयी थी मिरगी पथरगामा : शनिवार की दोपहर तकरीबन ढाई […]
शौच करने गया था युवक, अचेतावस्था में देख ग्रामीणों की जुटी भीड़
युवक के नाक व मुंह से निकल रहा था खून, पुलिस छानबीन में जुटी
पुत्र के शव देख दहाड़ मारकर रोने लगा पिता, कहा बचपन में आयी थी मिरगी
पथरगामा : शनिवार की दोपहर तकरीबन ढाई बजे थाना क्षेत्र के चिलरा पंचायत अंतर्गत बहियार में 22 वर्षीय मजदूर मनोज मुर्मू की रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत मजदूर बरमसिया गांव का रहनेवाला है. वह दोपहर को भोजन करने के बाद शौच करने चिलरा पंचायत भवन के समीप बहियार की ओर गया था. शौच के बाद पुन: वापस नहीं लौटा. बहियार के आसपास कार्य कर रहे कुछ ग्रामीणों की नजर बहियार पर अचेता अवस्था में पड़े मजदूर पर गयी. देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. मृतक मनोज मुर्मू के मुंह व नाक में खून का अंश था.
ग्रामीणों ने मौके पर से मामले की जानकारी पथरगामा पुलिस दी. शाम पांच बजे सामाचार लिखे जाने तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची थी. इधर, सूचना मिलनेपर मृतक के पिता साहेबराम मुर्मू घटना स्थल पहुंचे. अपने पुत्र की मौत पर दहाड़े मार कर रोने लगे.. पिता ने बताया कि उनके पुत्र को बचपन में मिरगी का दौरा पड़ा था.
हालांकि फिर ऐसा दौरा दोबारा कभी नहीं हुआ. बताया कि उनका पुत्र गुजरात में मजदूरी करता था. हाल फिलहाल अपने घर बरमसिया आकर मजदूरी करता था. मजदूर की मौत की खबर सुनकर चिलरा पंचायत मुखिया महादेव टुडू घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement