17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में जल्द बनेगी स्थानीय व नियोजन नीति

गोड्डा : गोड्डा के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री रघुवर दास विकास मेले का उद्घाटन कर कहा कि राज्य में नियोजन नीति व स्थानीय नीति जल्द बनेगी. 14 वर्षों के बाद राज्य में स्थिर सरकार बनी है. राज्य को बिचौलिया राजनीति ने बरबाद कर दिया था. आज शासन व शासक के बीच दीवार नहीं है. राज्य […]

गोड्डा : गोड्डा के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री रघुवर दास विकास मेले का उद्घाटन कर कहा कि राज्य में नियोजन नीति व स्थानीय नीति जल्द बनेगी. 14 वर्षों के बाद राज्य में स्थिर सरकार बनी है. राज्य को बिचौलिया राजनीति ने बरबाद कर दिया था. आज शासन व शासक के बीच दीवार नहीं है. राज्य में आधारभूत संरचनाएं की कमी को दूर किया जायेगा. पेयजल की समस्या के साथ 2016 में बरसात के पानी को संचय करने के लिए राज्य में एक लाख डोभा का निर्माण किया जायेगा.

राज्य चार वर्ष में विकास के मार्ग पर होगा. 45 मिनट के संबोधन में सीएम ने विपक्षियों पर तंज कसते कहा कि जो लोग नियोजन व स्थानीय नीति पर सियासत कर रहे हैं. वे इसे पहले क्यों नहीं लागू कर पाये. गोड्डा को आदर्श जिला बनाने का संकल्प लेते हुए कहा सेविका-सहायिका के मानदेय में 750 रुपये

राज्य में जल्द बनेगी…
की बढ़ोतरी की गयी है. राज्य में कुपोषण बड़ा कलंक हैं. इसे मिटाने के लिए जल्द ही 1058 पोषण सखी की बहाली की जायेगी. राज्य के किसानों को फसल बीमा का प्रीमियम को केंद्र सरकार ने 15 फीसदी से घटाकर मात्र 2.1 प्रतिशत किया है. यह सरकार गांव, गरीब , किसान व महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए बजट बनायी है. प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी हर तीन दिन में विदेश की यात्रा कर देश में स्कील डेवलपमेंट की योजना तैयार करते है.
2019 तक राज्य बनेगा पावर हब
श्री दास ने कि राज्य में दूसरे दलों की सरकार 15 वर्षों तक रही फिर भी राज्य में अंधेरा कायम है. कोयला के बावजूद बिजली नहीं मिल रही है. इसको लेकर पतरातू थर्मल पावर को घाटे से उबारने के लिये एनटीपीसी के साथ एमओयू करायी गयी है. यहां 4000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. 2019 तक राज्य पावर हब बनकर रहेगा.
किसान चाहेंगे तो सरकार उचित दाम पर लेगी जमीन
उन्होंने कहा कि आज राज्य के पिछड़ेपन का कारण उद्योग का अभाव है. कोल ब्लाॅक कोयला निकालकर दूसरे राज्य ले जाये. यह कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इस कारण कोयला के साथ प्लांट भी यहीं लेगी. विपक्ष के लोग राजनीतिक रोटी सेंकने के लिये किसानों को भड़काने में लगे है. ऐसे लोगों से लोग सावधान रहें.
सरकारी व्यवस्था में भले कमी है. मगर सरकार की इरादे नेक है. जल्द ही 18 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी. जिस राज्य में अन्य दलों की सरकार थी अपने सरकार में नियोजन तथा स्थानीय नीति पर ध्यान नहीं दिया. चाहे कोड़ा की सरकार, गुरुजी की सरकार, हेमंत की सरकार या बाबूलाल की सरकार को किसी ने भी ध्यान नहीं दिया. भाजपा सरकार जल्द ही नियोजन नीति के साथ स्थानीय नीति लागू करेगी.
कुछ दल हैं दोमुंहा सांप, छोटे दल हित साधने में लगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में दूसरे दल दोमुंहा सांप है. क्या कहेंगे, क्या करेंगे पता नहीं चल पाता है. छोटे-छोटे दल केवल हित को साधने में जुटे हैं. श्री दास ने कहा 14 वर्ष बाद राम राज, दास का शासन हुआ. हनुमान की तरह आप सभी का दास हूं. राम का दास रघुवर दास हूं.
3100 करोड़ की योजना का शिलान्यास-उदघाटन
हुनमान की तरह मैं आपका सेवक व दास हूं
स्थानीय नीति पर विपक्ष के लोगों ने पहले क्यों नहीं दिया ध्यान
विभिन्न दलों के नेता दुमुंहा सांप, छोट-छोटे अपने हित साधने में जुटे
2019 तक राज्य बनेगा पावर हब
18 हजार शिक्षकों की जल्द होगी नियुक्ति
1058 पोषण सखी कर मिटायेगें राज्य से कुपोषण
भाजपा सरकार ‘दिल’ की नहीं ‘विल’ पावर की सरकार है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें