गोड्डा : बोआरीजोर उत्तरी के जिप सदस्य रामजी साह ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र के विकास को लेकर ज्ञापन सौंपा है. जिप सदस्य द्वारा क्षेत्र के गोरिया से चहुरबन्ना तक एप्रोच पथ बनाये जाने की मांग की है. कहा कि इसकी लंबाई तकरीबन 3 किमी है.एप्रोच पथ का निर्माण नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है. वही ंलोहंडिया बाजार मे उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किये जाने की भी मांग की है.
बताया कि हाल के दिनों मे खान से सटे होने के कारण यह सेंटर ध्वस्त हो गया है. इसके कारण लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है. इसके अलावा ललमटिया से बंसडीहा जाने वाली सड़क का निर्माण किये जाने की भी मांग की है. कहा है कि यह भी खदान क्षेत्र मे पड़ने के कारण ध्वस्त हो गया. इसका खामियाजा क्षेत्र के लोगो को भुगतना पड़ रहा है.आवागमन मे इसका असर पड़ा है.