राजद ने सीएम का पुतला फूंका
Advertisement
आक्रोश. मुख्यमंत्री रघुवर दास के बयान को लेकर गोड्डा में राजनीतिक उबाल
राजद ने सीएम का पुतला फूंका गोड्डा उपचुनाव को लेकर जिले में राजनीतिक सरगरमी बढ़ गयी है. वहीं विभिन्न पार्टियों के नेताओं की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. वैसे राजनीतिक पैठ बनाये रखने के नजरिये से यह सीट अहम माना जा रहा है. गोड्डा : गोड्डा में मुख्यमंत्री रघुवर दास […]
गोड्डा उपचुनाव को लेकर जिले में राजनीतिक सरगरमी बढ़ गयी है. वहीं विभिन्न पार्टियों के नेताओं की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. वैसे राजनीतिक पैठ बनाये रखने के नजरिये से यह सीट अहम माना जा रहा है.
गोड्डा : गोड्डा में मुख्यमंत्री रघुवर दास के बयान पर राजद नेताओं ने दूसरे दिन सोमवार को बवाल खड़ा कर दिया. इसके विरोध में राजद नेताओं ने सोमवार की देर शाम कारगिल चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंक दिया. जिलाध्यक्ष धनंजय महतो व राजद नेता जाहिद इकबाल के नेतृत्व में राजद नेताओं ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका. इसके पहले कार्यकर्ता राजद कार्यालय से विरोध प्रदर्शन करते हुये कारगिल चौक होते हुये शहीद स्तंभ के समीप भी प्रदर्शन किया.
इस दौरान राजद कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की. इस दौरान युवा राजद नेता जाहिद इकबाल ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री के नाते रघुवर दास से जिस प्रकार से बयान दिया है वह अशोभनीय है व चिंताजनक है. बताया कि मुख्यमंत्री का व्यवहार शालीन होना चाहिए. बताया कि एक जिम्मेवार जनप्रतिनिधि के नाते उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से बेतुका व अशोभनीय बयान दिया है.
भाजपा के मंत्री से लेकर सांसद तक सत्ता के नशे में चूर हैं. अमर्यादित व असंसदीय भाषा का प्रयोग कर इस क्षेत्र की जनता का मुख्यमंत्री ने अपमान किया है. साथ ही बताया कि बिहार में महागंठबंधन के चुनाव परिणाम से भाजपा बौखला गयी है. भाजपा को गोड्डा की सीट जाने का डर तो सता ही रहा है साथ ही सरकार की कुरसी खिसकने का डर भी सता रहा है. इस दौरान सुभाष यादव, सुरेश यादव, बजरंगी यादव, कौशल, नौशाद आलम, शंभु यादव आदि इस अवसर पर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement