प्रखंड के 200 रसोइया ने किया प्रदर्शन
Advertisement
राेष. मांगों को ले बीआरसी में जताया विरोध
प्रखंड के 200 रसोइया ने किया प्रदर्शन मानदेय व अन्य सुविधाओं की जानकारी संयोजिका व सचिव द्वारा नहीं दिये जाने के विरोध में रविवार को रसोइयाओं का गुस्सा भड़क गया. प्रखंड की रसोइया ने बीआरसी कार्यालय पहुंुचकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की है पोड़ैयाहाट : प्रखंड रसोइया संघ के बैनर तले रविवार को प्रखंड क्षेत्र […]
मानदेय व अन्य सुविधाओं की जानकारी संयोजिका व सचिव द्वारा नहीं दिये जाने के विरोध में रविवार को रसोइयाओं का गुस्सा भड़क गया. प्रखंड की रसोइया ने बीआरसी कार्यालय पहुंुचकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की है
पोड़ैयाहाट : प्रखंड रसोइया संघ के बैनर तले रविवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कार्य करने वाली रसोइया द्वारा प्रखंड बीआरसी के समक्ष प्रदर्शन किया गया. अध्यक्ष सुनंदा देवी व सचिव टेरेशा सोरेन के नेतृत्व में सभी रसोइया ने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सचिव व संयोजिका के खिलाफ आवाज बुलंद की. मौके पर रसोइया ने एक स्वर में कहा कि सरकार द्वारा उन्हें मिलने वाले मानदेय व सुविधाओं की जानकारी अध्यक्ष सचिव व संयोजिका द्वारा नहीं दी जाती है.
एक माह के अंदर पूरी जानकारी नहीं दी गयी तो बाध्य होकर स्कूलों में खाना बनाने का कार्य ठप कर बीआरसी में ताला जड़ दिया जायेगा. इस दौरान रसोइया तालामय सोरेन, लक्ष्मी देवी, सुनिता देवी, सबिता देवी सहित सैकड़ों रसोइया उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement