Advertisement
जमीन नहीं देंगे, करेंगे जोरदार आंदोलन
अडाणी के खिलाफ जेवीएम ने खोला मोरचा, गोड्डा में प्रदीप यादव कहा गोड्डा : पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने शुक्रवार को अडाणी के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. श्री यादव ने अडाणी कंपनी की ओर से कम दर पर जमीन लिये जाने का विरोध किया है तथा इसको लेकर ग्रामीणों के साथ शुक्रवार को […]
अडाणी के खिलाफ जेवीएम ने खोला मोरचा, गोड्डा में प्रदीप यादव कहा
गोड्डा : पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने शुक्रवार को अडाणी के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. श्री यादव ने अडाणी कंपनी की ओर से कम दर पर जमीन लिये जाने का विरोध किया है तथा इसको लेकर ग्रामीणों के साथ शुक्रवार को जीतपुर गांव में बैठक की.
इस दौरान श्री यादव ने जुटे प्रभावित रैयतों को संबोधित करते हुए प्रदीप ने कहा कि सरकार ने अडाणी को जिस तरह कौड़ी के भाव जमीन दिया है यह सरकार का कंपनी के लिये आलिंगन करना है. कोयला निकालने के लिये गरीबों की जमीन गयी और रैयतों को दाल-रोटी पर आफत होगा. सरकार के निर्णय के खिलाफ इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी. बताया : सरकार की अडाणी को लाभ देने की मंशा पर पानी फिर जायेगा. इसका जवाब इस क्षेत्र की जनता बखूबी देगी.
क्या है कंपनी व सरकार के बीच का मामला : श्री यादव ने कहा कि दिल्ली के चहेते नेताओं के साथ अडाणी को लाभ के लिये राज्य में मसौदा किया. स्टांप एक्ट तहत 2012 में तात्कालीन डीसी ने जिले से जमीन की दर 41 लाख प्रति एकड़ दिया था. यानि आज रैयतों को चार गुना मिलाकर 1 करोड़ 64 लाख मिलता अडाणी को पांच हजार एकड़ जमीन की जरूरत 1600 मेगावाट के लिये जरूरत थी.
मगर इस बीच बड़ा खेल हुआ 20 जनवरी 15 को नयी दर निर्धारण कर सवा 10 लाख रुपया यानी मात्र 13 लाख रूपया ही तय हुआ. कंपनी पर सरकार ने मेहरबानी कर 7350 करोड़ का फायदा दिलाया है.
अडाणी की बिजली भी बांग्लादेश के लिए : श्री यादव ने कहा कि घोलमाल यह है कि अडाणी को झारखंड इनर्जी पाॅलिसी के तहत राज्य के 25 प्रतिशत बिजली को हटाते हुए बांग्लादेश के साथ एमओयू कर हितों के साथ खिलवाड़ किया गया है. जेवीएम का विरोध रेल आने से नहीं है, लेकिन गलत मुआवजे का विरोध किया जा रहा है. सरकार के तय दर के तहत 4200 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया जाना है दर 4620 करोड़ का घाटा दिया है.
सुंदरपहाड़ी के 561 में से मात्र 200 को ही मुआवजा
श्री यादव ने सुंदरपहाड़ी के जितपुर में 561 रैयतोें की जमीन अधिग्रहण करना है. जिसमें 225 संताल, 336 पहाड़िया का जाना है. इसमें से अब तक मात्र 200 सौ को ही मुआवजा मिला है.
श्री यादव ने कहा कि 25 मार्च को जितपुर में पार्टी की ओर से आंदोलन किया जायेगा. जान देंगे मगर जमीन नहीं देंगें कार्यक्रम में सुंदरपहाड़ी के मुखिया योफिल सोरेन को संजोजक तथा दिनेश कुमार को सह संयोजक बनाया गया है. जनसभा मे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष धनंजय यादवसे वेणु चौबे, नवल साह, दिलीप साह,रामाकांत प्रसाद, अशोक पांडेय, प्रेमलाल शर्मा व डव्लू भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement