मेहरमा : मेहरमा थाना में कांड संख्या 38/16 के तहत सुखाड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया बीबी गुलनाज सहित छह पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक बीडीओ राजीव कुमार द्वारा बताया गया है कि वर्ष 2007-08 में गढ़िया पोखर होते हुए मेघचातर तक मिट्टी मोरम सड़क निर्माण कार्य किया गया था. जिसकी प्राक्कलित राशि छह लाख 29 हजार 200 रुपया से किया गया था.
पुन: इसी सड़क को 2011-12 में प्राक्कलित राशि 15 लाख 92 हजार 700 रुपया से निर्माण कराया गया. इसे लेकर ग्रामीणों द्वारा आमरण अनशन व धरना-प्रदर्शन भी किया गया था. इसकी जांच पूर्व डीडीसी पवन कुमार, पूर्व एसडीओ गौरांग महतो के अलावा वरीय पदाधिकारियों द्वारा की गयी थी. जांच में मामला सत्य पाया गया.
ग्रामीण विकास गोड्डा के द्वारा दिनांक 19 मार्च को पूर्व मुखिया के अलावा पंचायत सेवक गणेश प्रसाद तुरी, पंचायत सेवक हीरालाल साह, बीजेंद्र कुमार साह, रोजगार सेवक संजय कुमार, कनीय अभियंता मनोज कुमार मुन्ना पर प्राथमिकी दर्ज करायी.