नींव खोदने आये मजदूरों को खदेड़ा
गोड्डा : रिक्शा व ठेला चालकों ने रैन बसेरा बनाये जाने की मांग करे लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया. इसके बाद रैन बसेरा के लिये चिह्न्ति जमीन पर नगर पंचायत प्रशासन की ओर से बनाये जा रहे दूसरे भवन निर्माण में लगे मजदूरों को खदेड़ दिया और योजना स्थल पर विरोध प्रदर्शन करने बाद समाहरणालय कार्यालय के सामने धरना दिया.
इनलोगों को नेतृत्व जिलाध्यक्ष श्री निवास मांझी व संघ के संरक्षक निरंजन सिंह ने किया. इनलोगों ने प्रदर्शन के बाद नगर पंचायत विशेष पदाधिकारी व अध्यक्ष को मांगों का ज्ञापन सौंपा है. इनलोगों ने कहा कि यह जगह रैन बसेरा के लिये चिह्न्ति किया गया है, लेकिन इस पर जगर पंचायत का भवन बना दिया गया और आज दूसरे भवन के लिये नींव काटा जा रहा था.
इसका हम रिक्शा व ठेला चालक विरोध करेंगे. उनलोगों ने कहा कि इस मामले में रिक्शा व ठेला चालकों को बरगलाया जा रहा है. शेष स्थान पर रैन बसेरा बनाये जाने का आश्वासन दिया गया था.
इसके बावजूद इसके लिये किसी भी स्तर पर पहल नहीं हो पायी है. अब नगर पंचायत दूसरे भवन का नींव रखने जा रही है. इसे कभी पूरा होने नहीं दिया जायेगा. यह जगह रैन-बसेरा के लिये है और बसेरा बनवाकर ही दम लेंगे.