13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हक के लिए एकजुट होने का किया आह्वान

विधायक योगेश्वर महतो बाटुल प्रजापति की बैठक में भाग लेने आएंगे 25 को गोड्डा : शहर के सत्यनगर में महर्षि मेंही आदर्श विद्यालय परिसर में जिला प्रजापति कुम्हार महासंघ की बैठक हुई. इस दौरान हक के लिए एकजुट होने का आह्वान किया गया. इसकी अध्यक्षता शिव कुमार पंडित ने की. अध्यक्ष श्री पंडित ने बताया […]

विधायक योगेश्वर महतो बाटुल प्रजापति की बैठक में भाग लेने आएंगे 25 को

गोड्डा : शहर के सत्यनगर में महर्षि मेंही आदर्श विद्यालय परिसर में जिला प्रजापति कुम्हार महासंघ की बैठक हुई. इस दौरान हक के लिए एकजुट होने का आह्वान किया गया. इसकी अध्यक्षता शिव कुमार पंडित ने की. अध्यक्ष श्री पंडित ने बताया कि बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि गोड्डा जिला प्रजापति कुम्हार महासंघ के प्रतिनिधि की एक बैठक गोढ़ीघाट गांधी नगर गोड्डा के बजरंगबली मंदिर प्रांगण में 25 मई को होगी.
इस बैठक में मुख्य तौर झारखंड प्रजापति महासंघ रांची के संयोजक सह भाजपा विधायक योगेश्वर महतो बाटुल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. बैठक का मुख्य मुद्दा प्रजापति कुम्हार को एसटी के सूची में शामिल करने, मिट्टी कला बोर्ड का गठन करने, संगठन को गांव-गांव तक ले जाने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर राजेंद्र पंडित, लंबोदर पंडित, लक्ष्मण पंडित, लखनलाल पंडित, गौरीलाल पंडित, जगदीश पंडित, अशोक पंडित आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें