विरोध में किया मुख्य मार्ग काे जाम
Advertisement
आक्रोश. सड़क पर उड़ रही धूल से भड़के लोग
विरोध में किया मुख्य मार्ग काे जाम गुरुवार सुबह आठ बजे सड़क पर उड़ रही धूल देखकर हिजुकित्ता के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने हिजुकित्ता-ललमटिया मुख्य मार्ग को दो घंटे जाम कर इसीएल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. बोआरीजोर : गुरुवार को सुबह आठ बजे सड़क पर उड़ रही धूल को देख कर […]
गुरुवार सुबह आठ बजे सड़क पर उड़ रही धूल देखकर हिजुकित्ता के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने हिजुकित्ता-ललमटिया मुख्य मार्ग को दो घंटे जाम कर इसीएल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
बोआरीजोर : गुरुवार को सुबह आठ बजे सड़क पर उड़ रही धूल को देख कर हिजुकित्ता के ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. ग्रामीणों ने हिजुकित्ता-ललमटिया मुख्य मार्ग दो घंटे तक जाम कर दिया. इससे गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर कोयला वाहक वाहनों के आवागमन को लेकर हमेशा सड़क पर धूल उड़ती रहती है.
इस कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. पानी छिड़काव के लिए कई बार इसीएल से मांग की गयी है. पर इस ओर इसीएल प्रबंधन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसलिए सभी ग्रामीण सड़क जाम करने को विवश हो गये हैं. ग्रामीणों द्वारा जाम किये जाने की सूचना पाकर ललमटिया थाना प्रभारी हरिनारायण सिंह जाम स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत कर मामले की पूरी जानकारी ली. इसके बाद इसीएल प्रबंधन को स्थिति से अवगत कराने का काम किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement