बोआरीजोर : महागामा थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक से चार पहाड़िया लड़की के साथ दो युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर राजाभीठा थाना के हवाले कर दिया गया है. महगामा थाना प्रभारी रेणु गुप्ता ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार की देर शाम मोहनपुर चौक से चारों पहाड़िया लड़की व दोनों युवक को पकड़कर राजाभीठा थाना के हवाले किया गया. राजाभीठा थाना क्षेत्र के बड़ा अमरपुर पंचायत के बड़ारोह गांव की चारों पहाड़िया लड़की बालिग बतायी जा रही है.
बताया जाता है कि भलगोड़ा डुमरिया गांव के युवक मनोज सेन व विनोद ठाकुर द्वारा चारों लड़की को दिल्ली ले जाने की फिराक में थे. पुलिस इस मामले को मानव तस्करी से जोड़ कर देख रही है. पुलिस दोनों युवक से गहन पूछताछ करने में लगी है. पुलिस इस बात की पता लगा रही है कि आखिर युवक चारों बालिग युवती को िदल्ली किस उद्देश्य से ले जा रहे थे.