ठाकुरगंगटी : प्रखंड के गजेंडा, धनकोल, तेतरिया माल पंचायत में निर्माणाधीन शौचालय की स्थिति को देखकर बीडीओ पंकज कुमार रवि ने पंचायत कर्मियों पर नाराजगी जतायी. प्राक्कलन के अनुरूप शौचालय निर्माण नहीं होने से पंचायत कर्मियों को चेताया तथा प्राक्कलन के अनुरूप काम करने का निर्देश दिया.
कहा कि किसी भी सूरत में काम में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इसके अलावे बीडीओ श्री रवि ने तेतरिया माल पंचायत में जुटे विभिन्न पंचायतों के मुखिया व जलसहियाओं को निर्माण का टिप्स दिया. कहा कि बगैर ग्रामसभा के लाभुकों का चयन शौचालय निर्माण के लिए नहीं किया जाना है. पंचायत के जरूरतमंद लाभुकों का चयन ही ग्रामसभा के माध्यम से किया जाना है.