25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महासमादेष्टा से की कंपनी कमांडर के कारनामों की शिकायत

गोड्डा : होमगार्ड संघ के प्रदेश सचिव मनोज कुशवाहा ने गोड्डा के समादेष्टा कार्यालय में पदस्थापित कंपनी कमांडर अशोक कुमार गोस्वामी पर कई आरोप लगाते हुये इसकी शिकायत महानिदेशक सह महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी रांची से की है. श्री कुशवाहा ने शिकायत में कहा कि कंपनी कमांडर के क्रियाकलापों से जिला कार्यालय प्रभावित है. शिकायत […]

गोड्डा : होमगार्ड संघ के प्रदेश सचिव मनोज कुशवाहा ने गोड्डा के समादेष्टा कार्यालय में पदस्थापित कंपनी कमांडर अशोक कुमार गोस्वामी पर कई आरोप लगाते हुये इसकी शिकायत महानिदेशक सह महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी रांची से की है. श्री कुशवाहा ने शिकायत में कहा कि कंपनी कमांडर के क्रियाकलापों से जिला कार्यालय प्रभावित है. शिकायत में बताया कि 22 फरवरी को होम गार्ड रक्षक धनलाल साह संख्या 1423 की शिकायत पर होम गार्ड कार्यालय पहुंचा था.

पाया कि पदाधिकारी गायब है. पता लगाने पर कर्मी ने बताया कि घर गये हैं. 23 फरवरी को भी कंपनी कमांडर अनुपस्थित पाये गये. उपायुक्त गोड्डा द्वारा ज्ञापांक 963 /गोपनीय दिनांक 14.7 15 को स्पष्ट आदेश में इस बात का जिक्र किया गया है कि कंपनी कमांडर पर जवानों के ड्यूटी के नाम पर पैसे लेने का आरोप सत्य है. डीसी ने अविलंब कंपनी कमांडर को हटाकर उसके स्थान पर दूसरे को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया था. लेकिन आज तक इस दिशा में कार्रवाई नहीं हुई.

शिकायत में इस की भी जानकारी दी गयी है कि जनवरी माह में ड्यूटी को लेकर उपस्थित पंजी में बगैर हस्ताक्षर किये ही पूरे माह का वेतन उठाया गया है. श्री कुशवाहा ने शिकायत पत्र की प्रति मुख्यमंत्री , गृह सचिव , डीसी गोड्डा, एसपी गोड्डा को देते हुए मामले में आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.

चिहाड़ो पहाड़ की दीवार से टकराकर ऐलोपोटा ग्रीन पीजन के लगातार हो रही मौत से जिले के बुद्धीजीवी व पर्यावरणविद काफी चिंतित हैं. यह लोगों के लिए रहस्य का विषय बना हुआ है. 17 फरवरी को आठ पक्षियों की दीवार से टकरा कर मौत हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें