भारतीय जनता युवा मोरचा का विस्तार
गोड्डा : भाजपा जनता युवा मोरचा की कमेटी का विस्तार गुरुवार को किया गया. इसकी घोषणा युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष कृष्ण कन्हैया ने की. कन्हैया ने कहा कि युवाओं के कंधे इस बार देश में नमो की सरकार बनेगी. पार्टी में युवा कार्यकर्ता अभी से ही तैयार है. चुनावी बिगुल बजते ही नमो के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक देंगे.
कमेटी सदस्यों की सूची : भाजयुमो कमेटी में जिला मंत्री के दायित्वों को निर्वहन विनय कुमार साह करेंगे. जबकि गोड्डा नगर में नीरज कुमार साह, ग्रामीण में विनोद साह, पोड़ैयाहाट में आकाश मंडल, सुंदरपहाड़ी में मनोज मुमरू, पथरगामा में कुणाल प्रताप सिंह, बसंतराय में अमोल यादव, महगामा में प्रमोद यादव, मेहरमा में सुकेश कुमार सिंह, ठाकुरगंगटी में सचिन कुमार सिंह, बोआरीजोर में किशोर मंडल पार्टी के विकास का कार्य करेंगे.