31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 को सामूहिक अवकाश

गोड्डा : महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मी मांगों को लेकर आज कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे. वहीं 26 को काॅलेज के सभी कर्मी सामूहि अवकाश पर रहेंगे. इसको लेकर काॅलेज परिसर में जुटे कर्मियों ने आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति बनायी. नेतृत्व कर रहे शिक्षकेत्तर संघ के सचिव मनोहर झा भास्कर ने बताया कि कुल 13 […]

गोड्डा : महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मी मांगों को लेकर आज कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे. वहीं 26 को काॅलेज के सभी कर्मी सामूहि अवकाश पर रहेंगे. इसको लेकर काॅलेज परिसर में जुटे कर्मियों ने आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति बनायी. नेतृत्व कर रहे शिक्षकेत्तर संघ के सचिव मनोहर झा भास्कर ने बताया कि कुल 13 सूत्री मांगों को लेकर संताल परगना के सिदो कान्हू मुर्मू विवि के सभी काॅलेज व अंगीभूत काॅलेज के शिक्षकेतर कर्मी मांगों को लेकर आज आंदोलन करेंगे तथा तालाबंदी करेंगे. कलमबंद हड़ताल के माध्यम से विवि प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करेंगे.

वहीं मांगों को लेकर 26 फरवरी को भी शिक्षकेतर कर्मी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. बताया कि विवि इनके मांगों को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है. विवि की मंशा साफ नहीं है. साथ ही कहा कि मांगों को लेकर सभी काॅलेजों के शिक्षकेतर कर्मी अक्रोशित हैं. यदि समय रहते इनके मांगों पर विचार नहीं किया जाता है

तो कर्मी अप्रैल माह से अनिश्चितकालिन हड़ताल को बाध्य होंगे. छठा वेतन, एसीपी व निलंबित कर्मियों की सेवा वापस करने संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर सामूहिक रूप से आंदोलन करने का निर्णय लिया. इस दौरान परिमल कुंदन, एजाजुल हसन, सकलु मुर्मू, बम बहादुर ओझा, प्रेम राम, निरंजन साह, दिलीप मेहतर, दिलीप मुर्मू, दीनू मुर्मू, बालमुकुंद दुबे, अजुर्न हरिजन व मनेाज कुमार झा मुख्य रूप से शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें