गोड्डा : अनुसचिवीय कर्मचारियों ने मांगों को लेकर बुधवार को देर शाम कैंडिल मार्च निकाला. कार्यकारी अध्यक्ष मो मोजाहिदुल इसलाम की अध्यक्षता में अनुसचिवीय कर्मचारियों द्वारा कैंडिल मार्च निकाला गया. स्थानीय अशोक स्तंभ परिसर से निकाली गयी रैली कारगिल चौक तक गयी पुन:अशोक स्तंभ परिसर में आकर सभा में तब्दील हो गयी. मालूम हो कि अनुसचिवीय कर्मी वेतन विसंगति आदि की मांग को लेकर पूर्व से ही आंदोलनरत है. आंदोलनरत कर्मियों ने बताया कि अनुसचिवीय कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन निकाल कर मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की गयी.
कर्मियों ने बताया कि वेतन विसंगति सहित, पद सोपान क्रम तैयार करने, सचिवालय सहायक में प्रोन्नति करने, कार्यक्रम के अनुरूप पद सृजन करने, सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर देने तथा उपायुक्त के पद सृजित करने सहित सरकार द्वारा अब तक मांगें पूरी नहीं की गयी है. जबकि सरकार के समक्ष मामले से अवगत कराया गया है. कार्यकारी अध्यक्ष मो मोजाहिदुल इस्लाम ने बताया कि पूरे राज्य भर के कर्मी आंदोलनरत हैं. सरकार यदि मांगे पूरी नहीं करती है तो राज्य भर के अनुसचिवीय कर्मी अनिश्चितकालिन हड़ताल किये जाने के लिये बाध्य होंगे. इस दौरान संजय सिंह, आलोक कुमार, सीमा कुमारी, प्रवीर मिश्रा, राकेश कुमार झा, विकास चंद्र ठाकुर, राजीव लोचन कुमार सहित सैकड़ों कर्मी शामिल थे.