गोड्डा : सदर प्रखंड के मछिया सिमरडा पंचायत के रंगमटिया गांव में दो घरों में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना सोमवार की सुबह की बतायी जाती है. चिंगारी के कारण भड़की आग में धान का पुंज जलकर राख हो गया. आग लगन के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
अग्निकांड में अहलद महतो व अनिल महतो का घर जलकर राख हो गया. आग की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने जुटकर आग पर काबू पा लिया. वरना नुकसान और ज्यादा हो सकता था. गांव आग लगने की सूचना मिलने पर जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि रविंद्र महतो, मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत साह भी पहुंचकर पीड़ितों को मुआवजा दिलाये जाने का आश्वासन दिया.उन्होंने इस बाबत सीओ को आवेदन देने की बात पीड़ितों से कही.