गोड्डा : जिप अध्यक्ष बसंती देवी तथा उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती ने बुधवार को डीसी हर्ष मंगला से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इन दोनों ने बताया कि सरकार की ओर से दिये गये अधिकार एवं कर्तव्यों का अनुनालन नहीं हो रहा है. जिप अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष को प्रदत्त वाहन तथा चालक के साथ तेल आदि की व्यवस्था होनी चाहिए.
वाहन आदि के अभाव में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन मामलों पर जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक पहल हो, ताकि लोगों में पंचायती राज के वास्तविक अर्थों की जानकारी हो पाये. इस पर डीसी श्री मंगला ने आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया है.