Advertisement
पथरगामा के दो गांव के छात्र 28 किमी दूर जायेंगे परीक्षा देने
परीक्षाकेंद्र के सीमांकन में गड़बड़ी, छात्रों में रोष गोड्डा : गोड्डा में शिक्षा विभाग की अनदेखी से पथरगामा प्रखंड के दो उच्च विद्यालय के छात्रों को प्रतिदिन 28 किलोमीटर दूर जाकर परीक्षा देनी होगी. 16 फरवरी से होनेवाली मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर छात्रों में काफी रोष है. पथरगामा प्रखंड के उच्च विद्यालय […]
परीक्षाकेंद्र के सीमांकन में गड़बड़ी, छात्रों में रोष
गोड्डा : गोड्डा में शिक्षा विभाग की अनदेखी से पथरगामा प्रखंड के दो उच्च विद्यालय के छात्रों को प्रतिदिन 28 किलोमीटर दूर जाकर परीक्षा देनी होगी. 16 फरवरी से होनेवाली मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर छात्रों में काफी रोष है. पथरगामा प्रखंड के उच्च विद्यालय वंदनवार व लखनपहाड़ी के करीब 83 छात्र-छात्राओं को अब जिला मुख्यालय नहीं, बल्कि बसंतराय में परीक्षा देनी होगी.
चार घंटे पहले निकलना होगा घर से : बसंतरराय तक जाने-आने के लिए एक-दो गाड़िया ही चलती है.
ऐसे में छात्र-छात्राओं को परीक्षाकेंद्र आने-जाने के लिए भी वाहन या फिर बाइक का सहारा लेना होगा. यही नहीं करीब 28 किमी की दूरी को देखते हुए छात्रों को परीक्षा केंद्र करीब चार घंटा पहले ही घर से निकलना होगा. रास्ता भी काफी खराब है. बसंतराय तक के लिए गोड्डा-महगामा मुख्य मार्ग नूनाजोर महादेवबथान वाली सड़क या फिर गांधीग्राम से गोड्डा दोमुही और यहां से बसंतराय करीब 25 किमी की दूरी तय करनी होगी.
पथरगामा कॉलेज में हो परीक्षाकेंद्र
बच्चों के अभिभावकों ने मांग की है कि पथरगामा काॅलेज की दूरी उक्त दोनों गांव से महज दो किलोमीटर है. बसंतराय जाना बच्चों के लिए दूभर होगा. परीक्षा छूटने का भी डर है.
पूर्व डीइओ ने किया उलटफेर
विभाग से पूछे जाने पर नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि डीइओ जो अब सेवानिवृत्त हो गये है, उनके मनमानी के कारण ऐसा हुआ है. पूर्व डीइओ तुलसीदास ने परीक्षाकेंद्र का सीमांकन किया था, जो बच्चों के लिए परेशानी का सबब बन गया हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement